रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी उपखंड में ढाबादेह असकली के समीप बंद पड़ी कोटा स्टोन खदान में रविवार को एक नाबालिग की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर मोड़क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से नाबालिग के शव को खदान में भरे पानी से निकालने के प्रयास किया. लेकिन पुलिस और ग्रामीणों को इसमें सफलता प्राप्त नहीं हुई.
इसके बाद मोड़क थाना प्रभारी भारत सिंह ने कोटा रेस्क्यू ऑपरेशन एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी. सूचना पर एसडीआरएफ कोटा की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन जारी किया. इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग के शव को पानी से बाहर निकाला गया.
पढ़ें- कोटा के जीजा साले गिरफ्तार, स्कूल के नाम पर दुकानदारों से की लाखों की ठगी
मोड़क थाना के एसआई कैलाश चंद ने बताया कि 16 वर्षीय नाबालिग शाहरुख पुत्र निहाल सुबह अपने दोस्तों के साथ असकली समीप बंद पड़ी कोटा स्टोन खदान में नहाने के लिए गया था. जहां नहाते समय नाबालिग का पैर फिसलने से बालक खदान में भरे हुए गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
कोटा से आई एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर बालक के शव को खदान के पानी से बाहर निकाला. इसके बाद मोड़क थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मोड़क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है.