कोटा. रामगंज मंडी के विधायक मदन दिलावर के पुत्र पवन दिलावर पर भाजपा कार्यकर्ता से मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है. उनके साथ दो अन्य लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के जुल्मी में हुए विवाद से जुड़ा हुआ है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें पवन दिलावर एक युवक को मारते हुए नजर आ रहे हैं.
इस मामले में परिवादी सातलखेड़ी निवासी संजय श्रृंगी ने बताया कि वह जुल्मी में था. जहां पर विधायक केशोरायपाटन चंद्रकांता मेघवाल का बैनर लगा हुआ था, तभी नाराजगी जताते हुए विधायक पुत्र पवन दिलावर आए और उसके साथ मारपीट कर दी. इस दौरान महावीर, रामचंद्र और हरीश ने बीच बचाव किया. सुकेत थाने के एसएचओ विष्णु सिंह का कहना है कि इस मामले में सातलखेड़ी निवासी संजय श्रृंगी की शिकायत पर पवन दिलावर सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा गुरुवार देर रात दर्ज कर लिया गया है. पवन दिलावर के अलावे सुकेत मंडल अध्यक्ष नरेंद्र व्यास और भाजपा नेता नितिन शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
विधायक पुत्र बोले, गलती सामने वाले पक्ष ने की : पवन दिलावर का कहना है कि हमारे प्रधान के पति ओमप्रकाश मेघवाल फौजी है. जिनका बैनर लगा हुआ था और उसी के नजदीक ही सामने वाले पक्ष का बैनर भी लगा हुआ था. इन्होंने बैनर हटाने के चक्कर में लोहे का पाइप गिरा दिया. जिसके चलते मेरे हाथ पर चोट लगी और मेरे साथ खड़े अन्य साथी के सिर पर चोट लगी. इसीलिए मैंने इस उदंडी कार्यकर्ता को पकड़ने का प्रयास किया, तभी अन्य लोगों ने शोर मचा दिया और हंगामा शुरू कर दिया. मारपीट जैसा कुछ भी नहीं है, हंगामा करने वाले 10-20 लोगों को बाद में पुलिस ने मौके से खदेड़ दिया था.
पढ़ें पेपर लीक मामलाः मदन दिलावर ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-सीएम गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष को पकड़ेगी ईडी