कोटा. जिले की कैथून नगर पालिका में मतदान शांति पूर्वक संपन्न हुआ. चुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, नगर पालिका में 17 हजार 500 मतदाता हैं. निर्वाचन विभाग के अनुसार शनिवार को हुआ मतदान में 87 फीसद से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
हालांकि अभी अंतिम आंकड़े आना शेष है. वहीं कस्बे में पूरी तरह से शांतिपूर्वक मतदान हुआ है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मतदाताओं ने कहा कि उनका मकसद शहर की समस्याओं को सुलझाना है. कैथून कस्बा अभी भी पिछड़ा हुआ है. यहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. उनको निस्तारित करने के हमने लोगों ने वोट दिया है. कुछ लोग ने वर्तमान बोर्ड पर भी काम नहीं करने के आरोप लगाए तो कुछ ने वर्तमान बोर्ड के कार्यों की सराहना भी की है. कैथून नगरपालिका के 25 वार्डों में 64 प्रत्याशियों के भाग्य दाव पर है. चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से निपटाने के लिए ल कस्बे में करीब 400 से ज्यादा जवान पुलिस में तैनात किए थे. इसकी पूरी जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन को सौंपी थी.
यह भी पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: ब्यावर के वार्ड 39 में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक घायल
बाढ़ पीड़ितों ने कहा ना मुआवजा मिला ना जगह
अगस्त माह में कैथून कस्बे में जमकर बाढ़ से अतिवृष्टि हुई थी. इसके चलते सैकड़ों लोग बेघर भी हुए थे. वहीं उनका खाने-पीने का राशन सहित सामान भी बह गया था. ऐसे में इन बाढ़ पीड़ितों ने भी आज मतदान में हिस्सा लिया और उन्होंने कहा कि न तो उन्हें किसी तरह का मुआवजा मिला है, ना ही किसी तरह की सहायता अब तक मिल पाई है.