इटावा (कोटा). जिले के इटावा नगर में अब कोरोना महामारी पूर्ण रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. जिसकी बानगी एक बार फिर रविवार को देखने को मिली है. जब गत दिनों इटावा थाने के एक साथ 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोटा से आई मेडिकल टीम ने 100 लोगों के सैंपल लिए थे, जिनमें रविवार को 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद नगर में हड़कंप मच गया है और हर व्यक्ति अपनी संपर्क हिस्ट्री खोजता नजर आ रहा है.
एसएचओ ने पॉजिटिव आए लोगों से कोरोना महामारी से नहीं डरने और साहस के साथ इसका मुकाबला करने की अपील की है. साथ ही आमजन से सामाजिक दूरियां बनाए रखने और मास्क लगाने की अपील भी की है. वहीं, उन्होंने अपने स्टाफ के साथ और संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए है लोगों को होम आइसोलेट होने की बात बात कही है.
पढ़ेंः कोरोना काल में सरकार गिराने की साजिश के लिए जनता BJP को माफ नहीं करेगी: अशोक गहलोत
इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला ने बताया कि जहां-जहां जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहां उक्त क्षेत्र को कोरोना का केंद्र बिंदु मानते हुए जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया है. वहीं, एक किराना व्यवसाय के मुनीम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के साथ ही नगर के बाजारों में हड़कंप का माहौल है.
कोरोना को लेकर जागरूक नहीं हैं लोग...
इटावा नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसार रहा है, जिसके बाद भी उक्त महामारी को लेकर लोग सतर्क नजर नहीं आ रहे है. साथ ही रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते इटावा नगर के बाजारों में खासी भीड़ दिखाई दे रही है. वहीं, ग्राहक के साथ व्यापारी भी सोशल डिस्टेंस का पालन ना करवा रहे हैं और ना ही मास्क लगाते नजर आ रहे हैं.