सांगोद (कोटा). सांगोद नगर पालिका क्षेत्र में बने सुलभ कॉम्पलेक्स की साफ-सफाई के लिए ठेके पर कार्यरत पांच सफाई कर्मचारियों को बीते दस माह से मानदेय नहीं मिला. बिना वेतन कर्मचारियों को घर-परिवार चलाने में परेशानी हो रही है, लेकिन उनकी समस्या की सुध कोई नहीं ले रहा.
जिसके चलते मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने एसडीएम कार्यालय के सामने भूख हड़ताल शुरू कर दी. सुबह से ही कर्मचारी भूखे रहकर धरने पर बैठे रहे. सांगोद में नगर पालिका के करीब 6 से अधिक सुलभ कॉम्पलेक्स बने हुए है. जिनकी साफ-सफाई और देखरेख का सारा जिम्मा ठेकेदार के भरोसे है.
पढ़ें- चूरू ACB की बड़ी कार्रवाई, JEN और उसके सहयोगी को 1 लाख की रिश्वत लेते दबोचा
ठेकेदार ने इस कार्य के लिए पांच सफाई कर्मचारी लगा रखे हैं. जिन्हें बीते दस माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा है. बिना वेतन के कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गरीब तबके के यह कर्मचारी किसी तरह से पैसों का बंदोबस्त कर घर-परिवार चला रहे है.
इन दस महिनों में अपने वेतन को लेकर कई बार अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक इन्होंने गुहार लगाई. लेकिन कोई भी इनकी समस्या का तारणहार नहीं बन रहा. ऐसे में मंगलवार से सफाई कर्मचारियों ने भूख हड़ताल शुरू की. लेकिन इसके बावजूद किसी ने भी इन कर्मचारियों की सुध नहीं ली.