कोटा. एमबीएस अस्पताल में भर्ती 4 वर्षीय बालिका की संदिग्ध मौत का मामला सामने है. बालिका के पिता पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. वहीं इस बालिका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है.
मामला पति-पत्नी के बीच का है. कोटा ग्रामीण पुलिस के बूढ़ादीत थाने के थानाधिकारी रामस्वरूप राठौड़ ने बताया कि एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान 4 वर्षीय बालिका कनक की मौत हो गई. उसकी मां फुलन्ता ने आरोप लगाया है कि कनक के साथ उसके पिता महावीर ने मारपीट की थी. पुलिस का यह भी कहना है कि दोनों पति-पत्नी ढाई साल पहले अलग हो गए थे. दोनों में विवाह विच्छेद हो गया है. साथ ही फुलन्ता ने दूसरे व्यक्ति के साथ नाता विवाह कर लिया है. साथ ही वर्तमान में झालावाड़ जिले के पनवाड़ इलाके के दहीखेड़ा गांव में रहती है. कनक भी उसी के साथ थी. ऐसे में पूरा मामला संदिग्ध होने से जांच की जा रही है.
पढ़ें: कोटा: डेढ़ साल के बच्चे की टंकी में डूब कर संदिग्ध मौत, पुलिस ने हत्या की FIR की दर्ज
प्रारंभिक तौर पर यह भी सामने आया है कि बालिका कनक ढाई महीने से मां फुलन्ता के साथ ही थी. कनक पैरालिसिस की बीमारी से जूझ रही थी. उसका दाईं तरफ का हिस्सा पैरालाइज था. दिमाग भी थोड़ा कमजोर था. उसके दिमाग की नस में खून का थक्का भी जमा हुआ था. कनक की मां फुलन्ता का कहना है कि महावीर कुछ महीने पहले कनक को लेकर गया था, जहां पर उसके साथ मारपीट की. कनक एक महीने तक महावीर के पास रही थी.