कोटा. छात्रसंघ चुनाव के लिए कोटा के 8 सरकारी कॉलेजों में चुनाव होने हैं. जबकि कोटा विश्वविद्यालय में चुनाव स्थगित हो गया है. ऐसे में कोटा के 8 सरकारी कॉलेजों में 21 हजार 932 स्टूडेंट ही छात्रसंघ चुनाव में वोटर थे, लेकिन इनमें से केवल 70 फीसदी स्टूडेंट ही अपने आई कार्ड कॉलेजों से लेकर गए हैं.
पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: कोटा में वोटिंग से एक दिन पहले लगे अश्लील ठुमके..देखें वीडियो
ऐसे में जब आई कार्ड के जरिए ही छात्रों को कॉलेज में वोट देने का अधिकार दिया गया है. इसके चलते 30 प्रतिशत स्टूडेंट वोटिंग के पहले ही अपने मताधिकार से वंचित हो गए हैं.
हालांकि अंतिम दिन भी सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट अपने आई कार्ड लेने कॉलेज पहुंचे थे, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, लेकिन कई ऐसे स्टूडेंट्स भी थे जिन्होंने आईडी कार्ड कॉलेज से नहीं लिया है.
गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज की मुख्य चुनाव अधिकारी कंचन सक्सेना ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने भी चुनाव संपन्न करवाने की पूरी तैयारी कर ली है, कॉलेजों में वोट देने वाले स्टूडेंट के आने और जाने के प्रवेश का अलग-अलग रास्ता बनाया गया है.
बंद रहेगा बड़ तिराहे से सूचना केंद्र तक स्टेशन रोड
छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. इस बार पुलिस प्रशासन ने बड़ तिराहे से लेकर सूचना केंद्र तक जाने वाले मार्ग को बंद रखने का निर्णय लिया है. जेडीबी और गवर्नमेंट कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स के वाहनों की पार्किंग नयापुरा उम्मेद सिंह स्टेडियम में होगी. यहां से सभी स्टूडेंट को पैदल ही कॉलेज की तरफ भेजा जाएगा गवर्नमेंट साइंस और आर्ट्स कॉलेज के स्टूडेंट सेंट्रल जेल के पास वाले रास्ते से वोट देने जा सकेंगे.
पढ़ें- कोटा का हार्डकोर और इनामी अपराधी नवनीत गिरफ्तार
कॉलेज स्टूडेंट आईडी कार्ड इश्यू
- गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज-- 6900 --70 फीसदी
- गवर्नमेंट साइंस कॉलेज-- 2371-- 70 फीसदी
- गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज -- 3408-- 2748
- जेडीबी गर्ल्स साइंस कॉलेज-- 1947-- 80 फीसदी
- जेडीबी गर्ल्स कॉमर्स कॉलेज-- 1447-- 1100
- जेडीबी गर्ल्स आर्ट्स कॉलेज-- 5275 -- 4265
- गवर्नमेंट संस्कृत कॉलेज-- 409 -- 355
- गवर्नमेंट लॉ कॉलेज-- 175 -- 1688