कोटा. प्रदेश में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कोटा मेडिकल कॉलेज की कोरोना वायरस की आज सुबह जारी हुई सूची में 26 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. यह सभी पॉजिटिव शहर के अलग-अलग हिस्सों से हैं. इन्हें मिलाकर कोटा में अब तक कुल 1381 मरीज संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं, संक्रमित मिले लोगों में 11 साल के किशोर के साथ 81 साल की बुजुर्ग महिला भी पॉजिटिव पाई गई है.
सैंपल कलेक्शन टीम का नर्सिंग कर्मी भी पॉजिटिव...
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी कोरोना के दौरान लगातार सामने आ रही है. जिसके चलते पॉजिटिव मिले एक नर्सिंग कर्मी जिन्होंने 2 दिन पहले सैंपल दिया था. उन्हें सैंपल देने के बाद होम क्वॉरेंटाइन करने की जगह सैंपल कलेक्शन टीम में ही भेज दिया गया. जब नर्सिंग कर्मी को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी गई, उस समय वह सैंपल ही लेने वाली टीम के साथ काम कर रहे थे.
ये पढ़ें- कोटा: हाड़ौती विकास मोर्चा का हाईवे जाम करने का प्रयास, पुलिस ने हिरासत में लिया
शहर में 100 से ज्यादा जगह पर लगाया कर्फ्यू...
कोटा जिले में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. इसके चलते जिन जगाहों से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, वहां जिला कलेक्ट्रेट से कई जगहों पर कर्फ्यू लगाया जा रहा है. कोटा के 17 थाना इलाकों में 100 से ज्यादा जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, आज के पॉजिटिव मामलों में संजय नगर, खाई रोड, तुल्लापुरा, दुर्गा नगर, भदाना, टिपटा, रेतवाली, अनंतपुरा, सिंधी कॉलोनी, विज्ञान नगर, वल्लभबाड़ी, सूरजपोल, मौखापाड़ा, महावीर नगर और रामपुरा इलाके के मरीज हैं.