कोटा. कोरोना काल में कोटा के मेडिकल कॉलेज में 23 नए पद स्वीकृत किये हैं. यह पद चिकित्सा शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव सुनील शर्मा ने आदेश जारी 23 नए पद स्वीकृत किये हैं.
जिसमें एक एसोसिएट प्रोफेसर, 14 असिस्टेंट प्रोफेसर, तीन सीनियर डेमोंस्ट्रेटर, दो सीनियर रेजिडेंट और तीन जूनियर रेजिडेंट के पद हैं. इसमें मेडिसिन, सर्जरी, नेत्र रोग, एनाटॉमी, फार्माकोलॉजी, प्रीवेंटिव सोशल मेडिसिन, पीडियाट्रिक, सर्जरी, टीबी एंड चेस्ट और डेंटिस्ट्री विभागों में नए पदों की स्वीकृति मिली है.
पढ़ें- जोधपुर में कोरोना विस्फोट, 64 नए मामले के साथ कुल बढ़कर हुई संख्या 464
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर विजय सरदाना ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज को इन पदों की बेहत आवश्यकता थी. इससे अब कई विभागों को काफी सहायता मिलेगी और इसके साथ ही सीनियर रेजिडेंट्स मिलने से भी काफी सुविधायें मिलेगी.
वहीं जेकेलोन अस्पताल में मातृ एवं शिशु रोग विभाग में भी असिस्टेंट प्रोफेसर बढ़ने से काफी सहायता मिलेगी. साथ ही मेडिकल कालेज में नए प्रोफेसर भी बढ़ेंगे.