कोटा. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 208 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोटा में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,337 पर पहुंच गया है. साथ ही गुरुवार को 3 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है.
जिसके बाद जिले में मौत का आंकड़ा भी 101 पर पहुंच चुका है. बता दें कि गुरुवार को अब तक 208 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें एक निकेतन से एक साथ 19 पॉजिटिव मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार कोटा मेडिकल कॉलेज से आई हुई सुबह की रिपोर्ट में 185 नए कोरोना संक्रमित कोटा शहर और सांगोद, केशोरायपाटन व अकलेरा से मिले हैं. इसके अलावा बारां से 13, बूंदी से 5 और सवाई माधोपुर से भी 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
पिछले 48 घंटे में 13 मरीजों की हुई मौत..
कोटा शहर में कोरोना से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में 3 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इससे पहले पीछले 48 घंटों में 13 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 101 पर पहुंच गई है.
पढ़ें: बिजली के बढ़े बिलों से उपभोक्ता बेहाल, ऊर्जा मंत्री बोल रहे किसी को कोई परेशानी नहीं
कोविड 19 के नियमों की अवहेलना पर SDM ने की कार्रवाई, 3400 रुपए जुर्माना वसूला..
कोविड 19 के नियमों की अवहेलना करने पर कनवास एसडीएम राजेश डागा लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इसके तहत उन्होंने ग्राम आंवा का निरीक्षण किया और मास्क नहीं पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वालों को जुर्माना लगाकर दंडित किया. कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि कनवास तहसील के आंवा गांव में जाकर बिना मास्क के घूम रहे 14 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिनसे 2800 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई.