कोटा. कोटा में शनिवार शाम को 20 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके बाद पूरे दिन में अब तक 58 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही एक मरीज के 3 महीने बाद दोबारा कोरोना संक्रमित होने का मामला भी सामने आया है. गौरतलब है कि राजस्थान में किसी मरीज के दोबारा कोरोना संक्रमित होने का ये संभवत पहला मामला है.
पढ़ें: Viral Audio टेप प्रकरण में पहली गिरफ्तारी, मानेसर में आज दूसरे होटलों को खंगालेगी SOG टीम
3 महीने बाद फिर से कोरोना संक्रमित होने वाली ये मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में कार्यरत 43 साल की नर्सिंगकर्मी है और सुभाष नगर में रहती है. महीला नर्स अप्रैल माह में कोरोना संक्रमित हुई थी. इलाज के बाद वो ठीक हो गई थी और मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में दोबारा ड्यूटी करने लगी थी. कोरोना वार्ड में भी उसकी ड्यूटी उसकी लगाई गई और 12 जुलाई को उसकी ड्यूटी खत्म हुई. इसके 4 दिन बाद 16 जुलाई को दोबारा उसका नमूना लिया गया, जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव मिली है. संभवत ये देश का मामला है, जिसमें कोई ठीक होने के बाद 3 महीने में दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुआ है.
वहीं, जिले में पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं और कोरोना मरीजों का आंकड़ा 989 पर पहुंच गया है. कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों में एक हेड कांस्टेबल भी शामिल है, जो कि ग्रामीण पुलिस लाइन में तैनात है. इसके अलावा आरएसी की रिजर्व पुलिस लाइन के अमर विलास में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें 5 आरएसी के जवान और एक महिला शामिल है.
पढ़ें: भरतपुर: कामां में 11 नए कोरोना मरीज, नायब तहसीलदार और पटवारी भी संक्रमित
इसके साथ ही शहर की डेढ़ दर्जन कॉलोनियों से कोरोना संक्रमण फैल चुका है, क्योंकि मरीज अब सभी जगहों से सामने आ रहे हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रेंडम सैंपलिंग कर रहा है. उसके जरिए अलग-अलग इलाकों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. कोटा शहर के आरकेपुरम, अनंतपुरा, रंगबाड़ी, जयहिंद नगर, सुभाष नगर, गत्ता फैक्ट्री कंसुआ, दादाबाड़ी, नयापुरा, केशवपुरा, भगत सिंह कॉलोनी, विज्ञान नगर, कर्बला लाडपुरा, माला रोड कोटा जंक्शन, रामपुरा गिरधरपुरा, कैथूनीपोल, पाटनपोल, वसुंधरा विहार बोरखेड़ा, कुन्हाड़ी, कोलीपाडा, शास्त्री नगर, रामचंद्रपुरा छावनी, सरस्वती कॉलोनी और महावीर नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
राजस्थान में अब तक कोरोना से 550 मरीजों की हुई मौत
राजस्थान में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 हजार के करीब पहुंच चुकी है. साथ ही अब तक कोरोना से 550 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 11 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है.