कनवास (कोटा). राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के नियमों की अवहेलना करने वालों और इसके रोकथाम और प्रभावी क्रियान्विति के लिए रविवार को एसडीएम राजेश डागा और कनवास नायब तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा ने 13 लोगों से 2900 रुपए का जुर्माना वसूला है.
कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि देवलीमांझी में कोविड-19 के नियमों की अहवेलना के तहत बिना मास्क पहने व्यक्तियों, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने और बिना मास्क सामग्री विक्रय करने वाले दुकानदारों सहित कुल 13 व्यक्तियों पर 2900 रुपए का जुर्माना लगाकर दण्डित किया है. जिसमें सोशल डिस्टेशिंग की अवहेलना करने वाले 9 लोगों पर 900, बिना मास्क वाले 2 लोगों पर 1000 और 2 दुकानदारों की ओर से बिना मास्क लगाकर वस्तु विक्रय करने पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया गया.
पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में रिकॉर्ड 5105 नए मामले आए सामने, 10 मौत...कुल आंकड़ा 3,63,793
उन्होंने बताया कि कोरोना-महामारी का संक्रमण पुनः तेजी से बढ़ रहा है और आमजन में इसका कोई भय नहीं है. लोग मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेशिंग की पालना भी नहीं कर रहे हैं. जिससे क्षेत्र में कोरोना महामारी के संक्रमण बढ़ने की अत्यधिक आंशका है. आमजन को जुर्माने की कार्रवाई से बचने की हिदायत दी. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क घर से बाहर न निकलें, सोशल डिस्टेशिंग और कोरोना-19 के नियमों का पालन जरूर करें. उपखण्ड कनवास में एसडीएम राजेश डागा की ओर से अब तक 406 व्यक्तियों पर 66,700 रुपए का जुर्माना लगाकर दण्डित किया जा चूका है.