ETV Bharat / state

कोटा: पीएम मोदी के 7 साल के कार्यकाल पर भेजे 1000 धन्यवाद पोस्ट...3 दिन में 180 यूनिट ब्लड एकत्र - कोटा में 3 दिन में 180 यूनिट ब्लड एकत्र

कोटा में भाजपा युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के 7 साल पूरे होने पर तीन दिवसीय प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया. अलग-अलग मंडलों पर रक्तदान शिविर लगाकर 180 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. दिवस के आखिरी दिन प्रधानमंत्री के नाम 1000 पोस्टकार्ड धन्यवाद स्वरूप लिखकर भेजे गए.

kota news  rajasthan news
पीएम मोदी के 7 साल के कार्यकाल पर भेजे 1000 धन्यवाद पोस्ट
author img

By

Published : May 30, 2021, 4:26 PM IST

कोटा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष का कार्यकाल होने के अवसर पर भाजयुमो की ओर से चलाए जा रहे प्रेरणा दिवस के अंतिम दिन विभिन्न सेवा के कार्य किए गए. इसके अंतर्गत प्रत्येक मंडल स्तर से प्रधानमंत्री को उनके ओर से राष्ट्र हित में किए गए कार्यों के लिए 1000 पोस्टकार्ड कोटा से भेजे गए. 3 दिनों में प्रत्येक मंडल स्तर से विभिन्न कार्यकर्ताओं ने 180 यूनिट रक्त एकत्रित किया.

पीएम मोदी के 7 साल के कार्यकाल पर भेजे 1000 धन्यवाद पोस्ट

भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिर्राज गौतम ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक देश में ऐसी पहली सरकार बनी है. जिसने जो वादे जनता के सामने किए उस से बढ़कर राष्ट्र हित में निर्णय लिए. ऐसा पहली बार हुआ है और इसीलिए पूरा देश प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त कर रहा है. इन 7 सालों में धारा 370, राम मंदिर, सीएए एनआरसी जैसे निर्णय किसानों को सम्मान निधि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा, जनधन खाते, तीन तलाक, सेना को मजबूत करना सहित पूरी दुनिया में भारत की एक अलग छवि बना दी है.

पढ़ें: एहतियात: कोविड मरीजों में आई कमी लेकिन सरकार की सख्ती बढ़ी, वीकेंड कर्फ्यू तीन दिन होने से दुकानों पर हो रही भीड़

7 सालों में उनकी ओर से किए गए अनगिनत कार्य हैं. जिन्हें गिनना संभव नहीं है. अभी भी लगातार राष्ट्र की चिंता करते हुए 18-18 घंटे काम कर रहे हैं. ऐसे प्रधानमंत्री को देश का युवा और आम जनता धन्यवाद और बधाई देती है. साथ ही उनके जीवन से प्रेरणा लेने की भी आवश्यकता है.

गौतम ने कहा कि अगर देश का प्रत्येक जनप्रतिनिधि प्रधानमंत्री के जीवन से प्रेरणा लेकर राजनीति करे तो राजनीति के मायने ही बदल सकते हैं. इसीलिए उन्होंने युवाओं से अपील की है कि आने वाले समय में देश की राजनीति में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी.

प्रत्येक मंडल में सेवा के कार्य किए गए साथ ही सभी मंडलों के कार्यकर्ताओं ने 3 दिनों में रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. 180 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया. जिससे कोटा में रक्त की कमी ना हो पाए. भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निखिल शर्मा, जिला मंत्री मयंक विजय, राहुल शुक्ला, निखिल सिंह आदि उपस्थित रहे.

कोटा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष का कार्यकाल होने के अवसर पर भाजयुमो की ओर से चलाए जा रहे प्रेरणा दिवस के अंतिम दिन विभिन्न सेवा के कार्य किए गए. इसके अंतर्गत प्रत्येक मंडल स्तर से प्रधानमंत्री को उनके ओर से राष्ट्र हित में किए गए कार्यों के लिए 1000 पोस्टकार्ड कोटा से भेजे गए. 3 दिनों में प्रत्येक मंडल स्तर से विभिन्न कार्यकर्ताओं ने 180 यूनिट रक्त एकत्रित किया.

पीएम मोदी के 7 साल के कार्यकाल पर भेजे 1000 धन्यवाद पोस्ट

भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिर्राज गौतम ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक देश में ऐसी पहली सरकार बनी है. जिसने जो वादे जनता के सामने किए उस से बढ़कर राष्ट्र हित में निर्णय लिए. ऐसा पहली बार हुआ है और इसीलिए पूरा देश प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त कर रहा है. इन 7 सालों में धारा 370, राम मंदिर, सीएए एनआरसी जैसे निर्णय किसानों को सम्मान निधि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा, जनधन खाते, तीन तलाक, सेना को मजबूत करना सहित पूरी दुनिया में भारत की एक अलग छवि बना दी है.

पढ़ें: एहतियात: कोविड मरीजों में आई कमी लेकिन सरकार की सख्ती बढ़ी, वीकेंड कर्फ्यू तीन दिन होने से दुकानों पर हो रही भीड़

7 सालों में उनकी ओर से किए गए अनगिनत कार्य हैं. जिन्हें गिनना संभव नहीं है. अभी भी लगातार राष्ट्र की चिंता करते हुए 18-18 घंटे काम कर रहे हैं. ऐसे प्रधानमंत्री को देश का युवा और आम जनता धन्यवाद और बधाई देती है. साथ ही उनके जीवन से प्रेरणा लेने की भी आवश्यकता है.

गौतम ने कहा कि अगर देश का प्रत्येक जनप्रतिनिधि प्रधानमंत्री के जीवन से प्रेरणा लेकर राजनीति करे तो राजनीति के मायने ही बदल सकते हैं. इसीलिए उन्होंने युवाओं से अपील की है कि आने वाले समय में देश की राजनीति में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी.

प्रत्येक मंडल में सेवा के कार्य किए गए साथ ही सभी मंडलों के कार्यकर्ताओं ने 3 दिनों में रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. 180 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया. जिससे कोटा में रक्त की कमी ना हो पाए. भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निखिल शर्मा, जिला मंत्री मयंक विजय, राहुल शुक्ला, निखिल सिंह आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.