कोटा. प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट अन्य राज्यों से ज्यादा है. वहीं, कोटा में भी रिकवरी रेट अन्य जिलों की अपेक्षा काफी अच्छा है. ऐसे में यहां पर लगातार मरीजों के ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है. बुधवार को भी यहां से 10 कोरोना मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है. इन मरीजों में 7 कोटा के रहने वाले हैं. जबकि, बारां के दो और बूंदी का एक मरीज शामिल है.
कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की बात की जाए तो यहां अब तक 636 पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए थे. जिनमें से 570 मरीज अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इनमें कोटा के मरीजों के साथ बारां, बूंदी और झालावाड़ के लोग भी शामिल हैं.
65 वर्षीय वृद्ध मिला कोरोना पॉजिटिव...
जिले में बुधवार को गिरधरपुरा के रहने वाले एक 65 वर्षीय वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसे मिलाकर कोविड-19 हॉस्पिटल में 23 मरीज बचे हैं. जिनमें से 15 पॉजिटिव मरीज हैं. इनमें 13 मरीज कोटा और 2 मरीज बूंदी के हैं. वहीं, हॉस्पिटल में एक बार नेगेटिव आए 7 और दो बार नेगेटिव आया एक मरीज भी भर्ती है.
पढ़ेंः भाजपा कार्यकर्ता स्वप्रेरणा से करेंगे चीनी उत्पादों का बहिष्कार: सतीश पूनिया
हटने लगा है कर्फ्यू...
जिला प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद संक्रमित इलाके में कर्फ्यू लगा देता है. ऐसे में अभी गुमानपुरा थाना इलाके के छावनी और कोटडी में एक दो जगह पर ही कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके अलावा भीमगंजमंडी, महावीर नगर, अनंतपुरा, बोरखेड़ा, दादाबाड़ी, सुकेत, जवाहर नगर और विज्ञाननगर सहित कई इलाकों में कर्फ्यू है.
हालांकि, इन इलाकों में बहुत छोटी-छोटी जगहों पर ही कर्फ्यू लगाया हुआ है क्योंकि पिछले 15 दिनों में कम केस सामने आए हैं. वहीं, चिकित्सा विभाग रेंडम सैंपलिंग करवाकर इन इलाकों को कर्फ्यू मुक्त करने की कार्रवाई भी कर रहा है. जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है.