इटावा (कोटा). इटावा नगर के कोटा रोड स्थित मालियों की बस्ती में करीब 10 फीट लंबा अजगर सांप सड़क पर दौड़ता नजर आया, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. गांव में सांप घुसने की सूचना मिलने पर पास ही बस्ती के रहने वाले युवा हयात खान मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर कट्टे में बंद किया और सुनसान स्थान पर लेजाकर छोड़ दिया.
जिसके बाद बस्ती के लोगों ने राहत की सांस ली. इटावा नगर के कोटा रोड पर सुखनी नदी के नाले में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला. जिसकी सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
पढे़ं: जोधपुर: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक की हत्या, 2 सगे भाई गिरफ्तार
इटावा एसएचओ मुकेश मीणा के अनुसार सुखनी नदी में शव तैरने की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया. शव की पहचान सोनू महावर इटावा के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार शव करीब 3 से 4 दिन पुराना है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, डीएसपी शुभकरण खींची ने भी घटनास्थल पहुंच कर घटना का जायजा लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.