करौली. महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर शनिवार को टीम पर्यावरण जीवन रक्षक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. महात्मा ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुए विशाल रक्तदान शिविर में टीम सदस्यों सहित युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान 32 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करौली एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार, विकास अधिकारी नीरज शर्मा, टीम पर्यावरण जीवन रक्षक के सचिव अभिषेक सिंह द्वारा महाराणा प्रताप के चित्रपट पर पुष्पांजलि कर किया गया.
टीम पर्यावरण जीवन रक्षक के अभिषेक सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में टीम के सदस्यों सहित युवाओं ने रक्तदान कर मानवता का धर्म निभाया. इस दौरान एसडीएम ने टीम पर्यावरण जीवन रक्षक द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की सराहना की साथ ही रक्तदान कर रहे युवाओं की हौसला अफजाई भी किया.
पढ़ेंः कोटा में फंसे बिहार के 5 हजार बच्चों को नहीं लेना चाहती नीतीश सरकार: प्रताप सिंह खाचरियावास
एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार, सभापति अजय प्रजापत, विकास अधिकारी नीरज शर्मा द्वारा रक्त दाताओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र के साथ सैनिटाइजर मास्क, गमछे भेंट कर किया गया. इस अवसर पर चर्म रोग विशेषज्ञ आदर्श जिंदल सहित कई युवाओं ने रक्तदान किया गया. वहीं विकास अधिकारी नीरज शर्मा द्वारा सफाई कर्मी महिलाओं का सॉल, मास्क, सैनिटाइजर भेंट कर स्वागत किया गया.
वहीं कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रशासनिक अधिकारी गोपाल माली, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सैनी, करोली शहर अध्यक्ष वैभवपाल, विद्यालय के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.