करौली. जिले के सपोटरा थाना अन्तर्गत दुलीपुरा गांव के पास गत दिन एक्सीडेंट में एक जने की मौत होने से गुस्साए ग्रामीणों ने नारायणपुर-टटवाड़ा रोड पर सोमवार को जाम लगा दिया. सड़क मार्ग पर ग्रामीणों ने जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
मौके पर पहुंची कैलादेवी डीएसपी राजकंवर ने ग्रामीणों को दो दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी करने के आश्वासन पर जाम खुलवाया. सड़क मार्ग पर जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पढ़ें- CM गहलोत का PM मोदी और गृह मंत्री शाह के बयान पर पलटवार, कहा- मेरा नाम लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं
डीएसपी राजकंवर ने बताया कि गोरेहार निवासी देवीसिंह नारायणपुर-टटवाड़ा रेलवे स्टेशन से जीप में सवार होकर सपोटरा आ रहा था, तभी दुलीपुरा गांव के पास में सपोटरा से जा रहे ट्रैक्टर के हल की चपेट में आ गया. वहीं ट्रेक्टर युवक को दूर घसीटता हुआ ले गया, जिसको एंबुलेंस की मदद से सपोटरा राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से उसे चिकित्सकों ने गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया.
घायल युवक को जयपुर ले जाते समय युवक ने गंगापुर सिटी से पहले ही दम तोड़ दिया. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारायणपुर टटवाड़ा रोड पर जाम लगा दिया. दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी करने के आश्वासन पर जाम खुलवाया गया. साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
मृतक का रेलवे में अभी हुआ था चयन
मृतक युवक देवीसिंह के परिजनों ने बताया कि देवीसिंह का कुछ दिनों पहले ही टेक्नीशियन के पद पर रेलवे में चयन हो गया था और उसका नियुक्ति पत्र भी आ गया था. मृतक युवक का टेक्नीशियन के पद पर रेलवे में चयन होने पर घर और गांव में खुशी का माहौल था. कुछ दिनों के बाद ही वह अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने वाला था. लेकिन, युवक की अकस्मात मौत से घर में मातम छा गया.