करौली. जिले में जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को सपोटरा कस्बे के युवाओं ने जलभराव की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है साथ ही समस्या का समाधान करने की मांग की गई है.
विधानसभा सपोटरा अध्यक्ष मनकेश मीणा कानापुरा सहित अन्य युवाओं ने बताया कि कस्बे की मुख्य सड़क पर विगत कई वर्षों से बनी हुई जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को पानी निकासी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि सड़क इतनी बदहाल हो चुकी है कि वहां से पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया है. वहीं, इन दिनों जलभराव की समस्या को बारिश ने और बढ़ा दिया है. सड़क पर पानी भरने से बने गहरे गड्ढों में रोज दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं, लेकिन उपखंड प्रशासन जलभराव की समस्या से निजात कोई कदम नहीं उठा रहा है.
कस्बे में पानी निकासी के लिए बनी हुई नालियों पर प्रभावशाली व दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिसके कारण नालियां जगह-जगह से अवरुद्ध हो गई हैं. इतना ही नहीं आए दिन प्रशासन के आला अधिकारी मुख्य सड़क पर भरे हुए पानी से होकर गुजरते हैं, लेकिन प्रशासन के आला अधिकारी जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
पढ़ें: कोरोना की जद में आए कांग्रेस-बीजेपी के कई नेता, CM गहलोत ने ट्वीट कर की जल्द स्वस्थ होने की कामना
जिसके कारण कस्बे के लोगों में रोष व्याप्त है. युवाओं ने बताया कि यदि शीघ्र ही पानी भराव की समस्या से निजात नहीं दिलाई गई तो क्षेत्र के युवाओं की ओर से आंदोलन किया जाएगा. इधर जिला कलेक्टर ने शीघ्र ही कस्बे के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है. इस दौरान अजय मीणा, दिलराज, दिलकेश, मनोज,राजेश सहित कई युवा मौजूद रहे.