करौली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट 2020-21 पेश करेंगी. यह सीतारमण का दूसरा बजट होगा. पिछले बजट में वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए कई अहम घोषणाएं की थीं. इस बार भी महिलाओं को बजट से काफी उम्मीदें हैं, इसलिए भी कि वित्त मंत्री खुद एक महिला हैं, सो महिलाओं को एक बार फिर लग रहा है कि सीतारमण उनके लिए कुछ जरूरी एलान कर सकती हैं.
आने वाले बजट को लेकर महिलाओं ने ईटीवी भारत ने करौली की महिलाओं से बातचीत की. महिलाओं का कहना है कि बजट में उनके सुरक्षा को लेकर कोई बड़ी घोषणा हो. इसके अलावा किचन का सामान सस्ता हो जाए ताकि घर का आर्थिक बजट न बिगड़े.
यह भी पढ़ें- खाद्य सुरक्षा कानून को लागू करने के लिए छह साल में भी क्यों नहीं बनाए नियम: हाईकोर्ट
ईटीवी भारत टीम से चर्चा करते हुए महिलाओं ने कहा कि उनकी सशक्तिकरण और शिक्षा पर ध्यान दिया जाए. सरकार महिलाओं के खर्चों को कम करने के लिए कोई उपाय करे. उन्होंने कहा की महंगाई बढ़ने से हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं. सब्जियों से लेकर रसोई का सारा सामान, गैस सिलेंडरों की कीमत बढ़ गई है. प्याज 100 रुपए किलो मिल रहा है. मंहगाई आसमान छू रही है. इसको काबू में लाया जाना चाहिए.
ग्रामीण इलकों में खुले ज्यादा से ज्यादा स्कूल...
महिलाओं ने कहा कि सरकार ग्रामीण इलाकों की बच्चियों को स्कूली शिक्षा देने के लिए भी कुछ ठोस उपाए करे, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे बीच में पढाई न छोड़कर इसे जारी रखें. महिलाओं ने बालिकाओं के लिए व्यावसायिक कोर्स शुरु करने की बात भी कही.
यह भी पढ़ें- मैं अपना कोई पहचान पत्र नहीं दूंगी, मेरी पहचान चाहिए तो यरवडा जेल जाएं : मार्गरेट अल्वा
महिला सुरक्षा पर हो बात...
महिलाओं ने कहा की देश मे प्रतिदिन दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. खुलेआम लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही है. आरोपी सरेआम सड़को पर घूम रहे हैं. महिला सुरक्षा कमजोर होती जा रही है. इस बार भी महिलाओं को बजट से काफी उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री सीतारमण महिलाओं की पीड़ा को समझ कर उनके लिए कुछ जरूरी एलान कर सकती हैं.