करौली. कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सप्ताहिक समीक्षा और समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक मे जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण किया जाए. जिससे कि परिवादी को शीघ्र ही राहत पहूंच सकें. उन्होने बैठक में सीएमएचओं को कोरोना और मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्कता बरतने, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को जिले में सड़क और भवन निर्माण सहित चल रहे अन्य कार्यों में प्रगति लाने, जिला शिक्षा अधिकारी को पालनहार के प्रकरणों का निस्तारण करवाने, खनिज, श्रम एवं चिकित्सा विभाग समन्वय स्थापित कर सिलिकोसिस के बकाया प्रकरणों का प्राथामिकता के साथ निस्तारण करवाने, विद्युत विभाग के अधिक्षण अभियंता को शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर स्कूलों में बकाया कनेक्शनों को शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- रणथम्भौर के जंगलों से आई खुशखबरी: बाघिन टी-117 (बादली) ने दो शावकों को दिया जन्म
बैठक में अति. जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रभाती लाल जाट सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.