करौली. प्रतापगढ़ जिले के धरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा के बुधवार को निधन पर सपोटरा विधायक रमेश चंद्र मीना सहित भाजपा जिलाध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों ने दुख जाहिर किया. इस दौरान उन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए आदिवासी अंचल के लिए क्षति बताया.
बता दें कि बुधवार को प्रतापगढ़ जिले के धरियावद से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था. जिसके बाद राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री और जिले के सपोटरा विधानसभा से विधायक रमेश चंद्र मीणा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि विधायक गौतम लाल मीणा के निधन की जानकारी बेहद दुखद है ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों और समर्थकों को यह आघात सहने की शक्ति दें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रज लाल डिकोलिया ने पार्टी के वरिष्ठ विधायक गौतमलाल मीणा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बताया कि उनके निधन से समस्त आदिवासी अंचल के लिए बहुत ही दुखद है. विधायक गौतम जमीन से जुड़े हुए और आदिवासी अंचल में प्रभुत्व वाले नेता थे, पार्टी के प्रति और जनता के प्रति समर्पित थे. वह एकदम स्वस्थ थे और लोगों की सेवा में संलग्न थे, उनका जाना भारतीय जनता पार्टी परिवार के लिए तो दुखदायी है ही, लेकिन आदिवासी क्षेत्र के लिए उनकी पूर्ति शायद नहीं हो पाएगी.
पढ़ें- जोधपुर: MDM अस्पताल में मरीजों की फर्जी भर्ती बताकर 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन का घोटाला
वहीं भारतीय जनता पार्टी करौली के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सालौत्री, प्रदेश पदाधिकारी धर्मा डागुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रहलाद सिंघल, भाजपा नेता अशोक सिंह धाभाई, पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव, पूर्व जिला अध्यक्ष हेमेंद्र वशिष्ठ ,कैलाश चंद शर्मा, जिला महामंत्री धीरेंद्र सिंह बैंसला, हरिसिंह बेरवा,केके मित्तल, जिला उपाध्यक्ष, राजेंद्र शर्मा जिला आईटी सहित सभी जिला पदाधिकारियों ने भी विधायक के निधन पर दुख प्रकट करते हुए शोक जताया है.