हिंडौन सिटी (करौली). झारेड़ा ग्राम पंचायत को महावीरजी पंचायत समिति में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को करौली दौरे रहे उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को ज्ञापन सौंपा. उसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. उसके बाद तहसीलदार रामकरण मीणा को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत झारेड़ा को हिंडौन पंचायत समिति में यथावत रखने की मांग की.
ज्ञापन में उल्लेख करते हुए ग्रामीण बनवारी लाल ने बताया कि ग्राम पंचायत झारेड़ा को नवसृजित पंचायत समिति महावीरजी में शामिल करने पर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है. झारेड़ा गांव से हिंडौन की दूरी मात्र पांच किलोमीटर है, जबकि महावीरजी की दूरी बीस किलोमीटर है. महावीरजी जाने के लिए ग्रामीणों के पास साधनों की उचित व्यवस्था नहीं है.
पढ़ें- कोटा में बाबा रामदेव के खिलाफ आक्रोश, दलित संगठनों ने जलाया पुतला
झारेड़ा ग्राम पंचायत के केसीसी ऋण, जन्म - मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र हिंडौन से जारी किए गए हैं. जिन्हें महावीरजी परिवर्तन कराने के लिए लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा. पहले झारेड़ा व मंडावरा पंयायत में से जिन जगहों को अलग किया था, उन्हें भी यथावत रखा जाए.
ज्ञापन देने वालो में ग्राम पंचायत सरपंच मदनगोपाल मीना, पंचायत समिति सदस्य आरती मीना, समाज सेवी राजेश मीना, बनवारी लाल मीणा, बजरंग लाल, जगदीश मीना,लखन लाल, हरकेश मीना, शेरसिंह, मुकेश रामनिवास , नरसी मीना, विकास मीना सहित काफी संख्या में मौजूद रहे.