हिण्डौन सिटी (करौली). बजरी माफिया की ओर से एनीकट की पाल से अवैध बजरी का खनन करने के विरोध में सिंघनिया गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ये विरोध प्रदर्शन रविवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र पर किया गया. साथ ही ग्रामीणों ने उपखंड के प्रशानिक अधिकारियों और कर्मचारियों पर जिला कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लगाया.
वहीं, ग्रामीण श्यामलाल मीना ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गंभीर नदी के पास मनरेगा के तहत बने एनीकट की पाल से बजरी माफिया अवैध रूप से बजरी खनन कर रहे हैं. इस मामले में ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी और विकास अधिकारी को अवगत कराया, लेकिन अधिकारियों की ओर से लगातार लापरवाही बरती जा रही है.
पढ़ें: तकनीकी शिक्षा में सुधार के लिए जयपुर में 30 करोड़ की लागत से बनेगी लर्निंग एकेडमी
आपको बता दें कि अवैध बजरी खनन से राज्य सरकार के धनकोष को चूना लग रहा है. अगर इस मामले में उपखण्ड प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो मजबूरन ग्रामीणों को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा. इस मौके पर कपूर पटेल, गोपाली, राजेश, जगमोहन, जगदीश मीना, फरेबी मीना, श्यामलाल, सरफू मीना आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.