करौली. जिले में मंगलवार सुबह से ही कोहरा छाया रहा, जो 11 बजे तक जारी रहा. जिससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले लोगों को भी सर्दी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा.
जिले के कई इलाकों में सुबह कोहरा छाने से वाहन चालक को परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरे के कारण NH 11B भी हाईवे सड़क मार्ग पर भी वहां धीमी गति से निकलते नजर आए.जिले में इन दिनों पड़ रही सर्दी के कारण लोग गर्म लिबास में लिपटे हुए नजर आए.
इन दिनों सुबह और शाम तापमान गिरने से लोगों को ठुठरन महसूस हो रही है लेकिन दोपहर में धूप रहने से थोड़ी राहत जरूर मिलती है. किसानों ने बताया कि जितनी ज्यादा ठंड होगी, उतनी गेहूं की फसल के लिए लाभकारी होगी.
यह भी पढ़ें. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से बदला माउंट आबू का मिजाज, तापमान 4 डिग्री पर पहुंचा
बता दें कि रविवार को जिले के विभिन्न इलाकों मे मुसलाधार बारिश होने की वजह से क्षेत्र मे सर्दी बढ़ गई है. सर्दी बढने के साथ ही कोहरे ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है.
मंगलवार को करौली शहर सहित सपोटरा इलाके को कोहरे ने पुरी तरह से अपने आगोश मे लपेट लिया. जिसके कारण आमजन सहित वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दिन होने के बावजूद वाहन चालकों को हेडलाइट चालू कर सफर करना पड़ा