ETV Bharat / state

न्याय नहीं मिलने से दर-दर को भटकने को मजबूर शहीद की वीरांगना, आत्महत्या करने की दी चेतावनी

करौली में शहीद की वीरांगना न्याय के लिए पिछले 6 दिनों से जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठी (Veerangana sitting on Protest in karauli) है. उसका आरोप है कि पति के शहीद होने के बाद उसे और परिवार को परेशान किया जा रहा है और पुलिस इस मामले में कोई सुनवाई नहीं कर रही है. वीरांगना ने कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आत्महत्या की चेतावनी दी है.

Veerangana sitting on Protest in karauli
Veerangana sitting on Protest in karauli
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 7:16 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 7:30 PM IST

करौली. जिला कलेक्ट्रेट के सामने एक शहीद की वीरांगना 6 दिन से धरने पर बैठी हुई है. वीरांगना का आरोप है कि उसके पति के शहीद होने के बाद उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और परिवार के साथ गांव से बेदखल कर दिया है. इसकी शिकायत उसने पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों को भी की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. वीरांगना ने कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.

जिले के टोडाभीम उपखंड के काजोली गांव निवासी वीरांगना राधा देवी पत्नी शहीद अतर सिंह ने बताया कि (Veerangana sitting on Protest in karauli) उसके जेठ अपने बेटों और अन्य के साथ वीरांगना व उसके परिवार के साथ लगातार मारपीट, अभद्र व्यवहार और परेशान कर गांव से बेदखल कर दिया है. मामले को लेकर पुलिस में लिखित रिपोर्ट दी है, लेकिन पुलिस कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके चलते अपराधियों के हौंसले बुलन्द हैं.

भटकने को मजबूर शहीद की वीरांगना

पढ़ें. वीरांगना पूनम के जीवन में अंधेराः सौरभ कटारा की शहादत के ढाई साल बाद भी नहीं मिली कोई सहायता...शहीद मानने से भी इनकार

राधा देवी का कहना है कि प्रशासन से न्याय के लिए लगातार गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उसका परिवार मजबूर होकर जिला कलक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठा है. वीरांगना का आरोप है कि धरने पर बैठे हुए 6 दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन ने अभी तक सुध नहीं ली है. वीरांगना ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र सुनवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगी.

करौली. जिला कलेक्ट्रेट के सामने एक शहीद की वीरांगना 6 दिन से धरने पर बैठी हुई है. वीरांगना का आरोप है कि उसके पति के शहीद होने के बाद उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और परिवार के साथ गांव से बेदखल कर दिया है. इसकी शिकायत उसने पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों को भी की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. वीरांगना ने कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.

जिले के टोडाभीम उपखंड के काजोली गांव निवासी वीरांगना राधा देवी पत्नी शहीद अतर सिंह ने बताया कि (Veerangana sitting on Protest in karauli) उसके जेठ अपने बेटों और अन्य के साथ वीरांगना व उसके परिवार के साथ लगातार मारपीट, अभद्र व्यवहार और परेशान कर गांव से बेदखल कर दिया है. मामले को लेकर पुलिस में लिखित रिपोर्ट दी है, लेकिन पुलिस कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके चलते अपराधियों के हौंसले बुलन्द हैं.

भटकने को मजबूर शहीद की वीरांगना

पढ़ें. वीरांगना पूनम के जीवन में अंधेराः सौरभ कटारा की शहादत के ढाई साल बाद भी नहीं मिली कोई सहायता...शहीद मानने से भी इनकार

राधा देवी का कहना है कि प्रशासन से न्याय के लिए लगातार गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उसका परिवार मजबूर होकर जिला कलक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठा है. वीरांगना का आरोप है कि धरने पर बैठे हुए 6 दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन ने अभी तक सुध नहीं ली है. वीरांगना ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र सुनवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगी.

Last Updated : Dec 5, 2022, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.