करौली. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य पर 2 अक्टूबर को जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर जनप्रतिनिधि जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं इस दिन खादी खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 40 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी. साथ ही खादी भंडार में गांधी साहित्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.
जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. गांधी जयंती की श्रंखला में करौली के राजकीय पीजी महाविद्यालय पुलिस लाइन और हिण्डौन शहर में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. इसके साथ ही अनुसूचित जातियों के कल्याण दिवस आयोजन के अंतर्गत प्रातः जिला मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकालकर स्वतंत्रता सैनानी चिरंजीलाल शर्मा राउमावि करौली परिसर में एकत्रित होंगे.
पढ़े: श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में 7 साल बाद अब फिर हो सकेंगे आंखों के ऑपरेशन
वहीं इसके बाद गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण आदि कार्यक्रम आयोाजित किए जाएगें. इस दोरान सर्वधर्म सभा का भी आयोजन होगा. इसी दिन राजकीय प्राथमिक वि़द्यालय बग्गीखाना अनुसूचित जातियों के व्यक्तियों की समस्याओं और छुआछूत उन्मूलन पर विचार गोष्ठी, वृद्ध आशक्त व्यक्तियों को पेंशन आवेदन तैयार करवाने, मौके पर ही स्वीकृति जारी करना, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की चिकित्सा संबंधी जांच कराना, अनुसूचित जाति बस्ती में बिजली और पेयजल समस्याओं के निराकरण करवाने संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
पढ़े: श्रीगंगानगरः पुलिस अधीक्षक को पद से हटाने की मांग को लेकर वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार का एलान
खादी पर दी जायेगी 40 प्रतिशत की छूट
ग्रामसेवा मंडल करौली के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर खादी भण्डार में 2 अक्टूबर से खादी खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 40 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. साथ ही खादी भण्डार में गांधी साहित्य प्रर्दशनी का भी आयोजन किया जायेगा. प्रदर्शनी 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक संचालित रहेगी. खादी खरीदने पर 40 प्रतिशत की छूट 28 फरवरी 2020 तक लागू रहेगी. खादी का अधिक से अधिक उपयोग हो इसके लिए प्रचार रथ के माध्यम से लोगो को खादी के प्रति जागरूक किया जा रहा है. खादी प्रर्दशनी का शुभारंभ बुधवार को प्रातः 10 बजकर 30 मिनट पर खादी भण्डार शिकारगंज में किया जायेगा.