करौली. जिला मुख्यालय सहित जिले के 55 केन्द्रों पर बुधवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गये. जिन पर टीकाकरण के लिए युवाओं सहित अन्य आयु वर्ग के लोगों की भीड़ उमड पडी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष कतार में लगकर टीकाकरण करवाते नजर आए. लेकिन टीकाकरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी साफ उड़ती नजर आईं.
वैक्सीनेशन अभियान को लेकर टोडाभीम ब्लॉक सीएमएचओ(CMHO) डॉ.देवी सहाय मीणा ने बताया कि टोडाभीम उपखंड क्षेत्र में 11 चिकित्सा केंद्रों पर वैक्सीनेशन केंद्र (Vaccination Center) बनाए गए हैं. जिन पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 250 लाभार्थियों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जाएगी. वैक्सीनेशन को लेकर एक ओर जहां युवाओं में काफी उत्साह है तो वहीं अन्य आयु वर्ग के लोग भी बढ़ चढ़कर टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं.
जिलेभर में बनाये गये हैं 55 केन्द्र
जिले की 55 चिकित्सा संस्थाओं पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) के आधार पर 18 प्लस वालों का टीकाकरण किया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीणा ने बताया कि जिले की 55 चिकित्सा संस्थाओं पर 18 प्लस वालों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा के साथ टीकाकरण की व्यवस्था की गई है.18 प्लस आयु वर्ग वाले लोग नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका लगवा सकते हैं. गौरतलब है कि अभी तक 18 प्लस वालों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट बुक करावाने पर ही टीकाकरण किया जा रहा था.
पढें: क्या मैं अभी एस्ट्राजेनेका और बाद में फाइजर की वैक्सीन ले सकता हूं?
उन्होंने आगे बताया कि करौली में जिला अस्पताल, सिटी डिस्पेंसरी गणेश गेट, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सीएचसी मासलपुर, कैलादेवी,परिता सीएचसी,कोटा छावर, कंचनपुर, चैनपुर बरैया ,महोली,सायपुर, टोडाभीम में सीएचसी टोडाभीम, बालाघाट पीएचसी, मूंडिया, बालाजी शहराकर, महस्वा, करारी, महमदपुर, भनकपुरा बॉल, गुढ़ाचंद्रजी ब्लॉक में सीएचसी गुढ़ाचंद्रजी, नादौती पीएचसी, कैमला कैमरी, रायसना, सोप, हिंडोन ब्लॉक में उप जिला अस्पताल, सिटी डिस्पेंसरी, पीएचसी वर्धमान नगर शाहगंज, सीएचसी सूरौठ,श्री महावीरजी पीएचसी, मंहू,विजयपुरा,झरेड़ा, कसौली, शेरपुर,कटकड़ और सपोटरा ब्लॉक में सीएचसी सपोटरा. हाडौती, कुड़गांव, करणपुर, मंडरायल पीएचसी, कचरोदा, इनायती, सलेमपुर, रोधीई और लांगरा नारौली में वैक्सीनेशन हो रहा है.
यही नहीं 45 प्लस वालों का जिला अस्पताल करौली, सीएचसी परिता, कैलादेवी, उप जिला अस्पताल हिंडौन, सीएचसी सूरोठ, श्री महावीरजी, सीएचसी टोडाभीम, पीएचसी बालाघाट, सीएचसी नादौती, सीएचसी सपोटरा, मंडरायल में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. जो कि शाम 5 बजे तक चलेगा.