हिंडौन सिटी (करौली). जिले के हिंडौन सदर थाना क्षेत्र के अलीपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक परिवार के करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर के लिए रेफर किया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी श्योराज सिंह, हिंडौन कोतवाली थाना प्रभारी प्रभाती लाल सहित काफी संख्या में पुलिस जाप्ता हिंडौन राजकीय अस्पताल पहुंचा. घटना से आक्रोशित हुए लोग आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अड़ गए और शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही रुकवा दी.
जिसके बाद पुलिस को काफी देर तक लोगों से समझाइश करनी पड़ी. काफी प्रयासों के बाद आक्रोशित लोगों से पोस्टमार्टम के लिए सहमति बनी. तीन चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया और शव परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें- अलवर के पूर्व सांसद घासीराम यादव के बेटे की संदिग्ध मौत, मॉल के बाहर मिला शव
पुलिस के अनुसार अलीपुरा गांव में एक जमीन पर जाटव समाज व माली समाज के बीच मालिकाना हक को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा है. विवाद के कारण एक परिवार पर करीब 25 से 30 लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में एक व्यक्ति मेघसिंह जाटव की मौत हो गई. वहीं उसके दो छोटे भाई व पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.