करौली. जिला अस्पताल में कार्यरत राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारियों ने पांच स्तरीय कैडर गठन की मांग को लेकर दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया. कर्मचारियों ने सरकार को 10 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया है. मांग पूरी नहीं होने पर 11 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.
राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामअवतार गुर्जर ने बताया कि राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत के आह्वान पर फार्मासिस्ट की 5 स्तरीय कैडर गठन की मांग को लेकर 4 मार्च से 10 मार्च तक सुबह 9 बजे से 11 बजे तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है.
पढ़ें: कोरोना वायरस मरीजों को RUHS हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के विरोध में खड़े हुए विधायक अशोक लाहोटी
रामअवतार गुर्जर ने कहा कि फार्मेसिस्ट अपनी मांगों को लेकर पिछले 8 साल से कैडर गठन के लिए विभिन्न माध्यम से सरकार को अवगत कराते आ रहे हैं. लेकिन दुर्भाग्यवश सरकार ने फार्मासिस्ट की इस मांग पर ध्यान नहीं दिया, जबकि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना पूरे देश में दो बार पहले स्थान पर आ चुकी है. इसको सफल बनाने में फार्मासिस्टों ने नीम के पत्थर का कार्य किया है.
फार्मासिस्टों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनकी मांग अगर 10 मार्च तक पूरी नहीं होती है तो 11 मार्च से फार्मासिस्ट सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.