ETV Bharat / state

करौली में सरसों और चने के लिए तीन खरीद केंद्र स्थापित, 4 मई से शुरू होगा जिंस तुलाई का कार्य - करौली में मॉडिफाई लॉकडाउन

राज्य सरकार द्वारा मॉडिफाई लॉकडाउन के आदेश जारी करने के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों और चना की खरीद प्रारंभ कर दी गई है. जिसके लिए जिले के सपोटरा क्षेत्र में तीन खरीद केंद्र स्थापित किए गए है. जिनमें 4 मई से जिंस तुलाई का कार्य प्रारंभ होगा.

सरसों और चने के खरीद केंद्र, Mustard Gram Purchase Center
सरसों और चने के लिए तीन खरीद केंद्र स्थापित
author img

By

Published : May 1, 2020, 10:04 PM IST

करौली. राज्य सरकार द्वारा मॉडिफाई लॉकडाउन के आदेश जारी करने के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों और चना की खरीद प्रारंभ कर दी गई है. जिसके लिए जिले के सपोटरा क्षेत्र में तीन खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं.

पढ़ेंः SPECIAL: वस्त्र नगरी में फिर में खिल उठा प्रकृति का सौंदर्य, 20 साल बाद प्रदूषण न्यूनतम स्तर पर

व्यवस्थापक गंगा सहाय सेहरा और शिवजी मीना ने बताया कि सपोटरा क्रय-विक्रय सहकारी समिति, बापौती ग्राम सेवा सहकारी समिति और ईनायती ग्राम सेवा सहकारी समिति को खरीद केंद्र बनाया गया है. सरसों का समर्थन मूल्य 4425 रुपए प्रति क्विंटल और चने का समर्थन मूल्य 4 हजार 875 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.

ई मित्र या समिति गोदाम पर करवा सकते हैं पंजीयन...

उन्होंने बताया कि कृषक अपने नजदीकी ई मित्र या समिति गोदाम पर जाकर आनलाईन पंजीयन करवा सकते है. जिसमें कृषक को जमीन की गिरदावरी, आधारकार्ड, भामाशाह, जन आधार और बैंक खाते की पासबुक आनलाईन करवानी होगी.

पढ़ेंः जयपुर-जोधपुर समेत 8 जिले रेड जोन में, इनके लिए राज्य सरकार बना रही एक्शन प्लान

4 मई से जिंस तुलाई आरंभ कर दी जाएगी. इस दौरान ऋण पर्यवेक्षक रमेशचंद मीना, कृषि अधिकारी बृह्म कुमारी मीना, बद्रीलाल मीना, इंस्पेक्टर कमलेश मीना, रतनलाल मीना उपस्थित रहें.

करौली. राज्य सरकार द्वारा मॉडिफाई लॉकडाउन के आदेश जारी करने के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों और चना की खरीद प्रारंभ कर दी गई है. जिसके लिए जिले के सपोटरा क्षेत्र में तीन खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं.

पढ़ेंः SPECIAL: वस्त्र नगरी में फिर में खिल उठा प्रकृति का सौंदर्य, 20 साल बाद प्रदूषण न्यूनतम स्तर पर

व्यवस्थापक गंगा सहाय सेहरा और शिवजी मीना ने बताया कि सपोटरा क्रय-विक्रय सहकारी समिति, बापौती ग्राम सेवा सहकारी समिति और ईनायती ग्राम सेवा सहकारी समिति को खरीद केंद्र बनाया गया है. सरसों का समर्थन मूल्य 4425 रुपए प्रति क्विंटल और चने का समर्थन मूल्य 4 हजार 875 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.

ई मित्र या समिति गोदाम पर करवा सकते हैं पंजीयन...

उन्होंने बताया कि कृषक अपने नजदीकी ई मित्र या समिति गोदाम पर जाकर आनलाईन पंजीयन करवा सकते है. जिसमें कृषक को जमीन की गिरदावरी, आधारकार्ड, भामाशाह, जन आधार और बैंक खाते की पासबुक आनलाईन करवानी होगी.

पढ़ेंः जयपुर-जोधपुर समेत 8 जिले रेड जोन में, इनके लिए राज्य सरकार बना रही एक्शन प्लान

4 मई से जिंस तुलाई आरंभ कर दी जाएगी. इस दौरान ऋण पर्यवेक्षक रमेशचंद मीना, कृषि अधिकारी बृह्म कुमारी मीना, बद्रीलाल मीना, इंस्पेक्टर कमलेश मीना, रतनलाल मीना उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.