करौली. जिला मुख्यालय स्थित राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह से सोमवार को विभिन्न मामलों में निरुद्ध किए गए तीन बाल अपचारी बाथरूम की खिड़की के सरिए तोड़कर फरार हो गए. बालकों के फरार होने की सूचना मिलते ही बाल गृह के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने आनन-फानन में कोतवाली पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी कैमरों की मदद से दो बाल अपचारियों को पकड़ा लिया. वहीं, एक बाल अपचारी की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार विधि से संघर्षरत तीन बालक दोपहर में नहाने की बात कहकर बाथरूम मे चले गए. बाथरूम में पानी का नल चालू कर दिया. लेकिन काफी समय तक बाहर नहीं निकले. ऐसे में किशोर गृह के गार्ड को शक हुआ. जिसपर गार्ड ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला. गार्ड ने बाहर जाकर देखा तो बाथरूम की खिड़की के सरिये टूटे हुए थे और तीनों बालक गायब थे.
पढ़ें- भिवाड़ी में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, LOCKDOWN के बावजूद भागने में सफल रहे आरोपी
बालकों के भागने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई. जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खगाले. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली की बालक राजपुर के जंगलों की तरफ भाग गए हैं. जिस पर पुलिस ने पीछा किया तो एक बालक को कोतवाली पुलिस और एक को सदर थाना पुलिस ने पकड़ लिया.
जिनको वापस बाल संप्रेषण गृह में पहुंचा दिया गया है. वहीं, एक बालक की तलाश पुलिस कर रही है. तीनों बालक विभिन्न मामलों में विधि से संघर्षरत हैं. बालकों के फरार होने की सूचना मिलते ही बाल संरक्षण इकाई के सदस्य फजले अहमद और अनिल शर्मा संप्रेषण एवं किशोर गृह में पहुंचे और बालकों के बारे में जानकारी ली.