करौली. करौली पुलिस ने रविवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए दो प्रमुख तस्कर और एक महिला तस्कर को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है. पुलिस ने तस्करों से 700 ग्राम अवैध स्मैक, एक किलो अफगानी स्मैक एवं एक किलोग्राम स्मैक मे मिलाने वाली चाल के साथ ही स्मैक बिक्री के 28 हजार 390 रुपए और एक बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है. जब्त मादक पदार्थों का अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब 90 लाख रुपए मूल्य बताया गया है.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला करौली में अवैध मादक पदार्थो (स्मैक, गांजा, भांग) के उपयोग एवं परिवहन का प्रचलन बढ़ रहा है. युवा वर्ग में स्मैक की लत बढ़ने लगी है. युवा वर्ग स्मैक की गिरफ्त में आकर अपराधों की ओर अग्रसर हो रहा है. उक्त नशे के कारोबार पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने एवं युवा वर्ग को इस नशे के दुष्प्रभाव से बचाने एवं जिला करौली को नशामुक्त बनाने के लिए स्वयं के सुपरवीजन में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, उपयोग, परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- शंभू पुजारी मौत प्रकरण पर सरकार से बनी सहमति, 3 घंटे सचिवालय में चली वार्ता के बाद मानी गईं मांगें
अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम (डी.एस.टी.) एवं थानाधिकारी नईमण्डी हिण्डौन सिटी दिनेश चन्द्र मीना द्वारा रविवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए प्रमुख स्मैक तस्कर गोविन्द पुत्र चेतराम जाति गुर्जर निवासी भूरीकापुरा बेडा बनकी थाना सदर हिण्डौन, कारूदास पुत्र जगदीश दास जाति बैरागी निवासी कोटरी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ एवं कांताबाई पत्नि कारूदास जाति बैरागी निवासी कोटरी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ सहित तीन स्मैक तस्करों को 700 ग्राम स्मैक, एक किलोग्राम अफगानी स्मैक एवं एक किलोग्राम स्मैक में मिलाने वाली चाल (टांका) तथा स्मैक बिक्री की राशि 28 हजार 390 रुपए और परिवहन में उपयोग ली जाने वाली एक बिना नम्बरी पल्सर मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता की है.