हिंडौन सिटी (करौली). सदर थाना क्षेत्र के ढहरा गांव में शनिवार को रास्ते के विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमे दोनों पक्षों के 2 महिलाओं सहित 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
'विवाद निस्तारण के लिए रखी गई थी पंचायत'
मामले में पूर्व जिला परिषद सदस्य रहे डूंगर सिंह ने बताया की उनके घर के बाहर रास्ते का विवाद काफी समय से उनके पड़ौसी विश्वेन्द्र, बिरजू और कुछ अन्य लोगों से चल रहा है. विवाद के निस्तारण को लेकर गांव में शनिवार को एक पंचायत रखी गई थी.
दंपत्ति पर लाठी और धारदार हथियार से आरोपियों ने किया हमला
पंचायत में शामिल होने के बाद डूंगर सिंह और पत्नी कमलेश देवी घर लौट रहे थे उसी समय रास्ता रोककर गांव के विश्वेन्द्र, बिरजू, नन्द किशोर सहित काफी संख्या में आए लोगों ने दंपत्ति पर लाठियों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
मौके पर बीच-बचाव में पहुंचे स्थानीय लोग
झगड़े की सूचना मिलने पर घायलों के अन्य सदस्य भी मौके पर बीच बचाव के लिए पहुंच गए. घायल डूंगर सिंह का आरोप है की उक्त हमलावरों ने उसके परिवार के सभी सदस्यों और रिश्तेदारों पर भी हमला किया. जिसमे करीब 2 महिलाओं सहित 3 लोग घायल हुए है. मेडिकल ज्युरिष्ट डॉ. रामनरेश कुंभकार ने जानकारी दी की गांव ढहरा में हुए झगड़े में डूंगर सिंह जाट पुत्र जगन (55 ), पत्नी कमलेश देवी, मछला देवी आदि घायल हुए है.