ETV Bharat / state

बनास नदी में बहे युवक का 24 घंटे बाद भी नहीं चला पता, प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Youth drowned in bike with bike

जिले के हाड़ौती भूरी पहाड़ी से रविवार को एक बाईक सवार युवक नदी में बह गया. जिसका 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल सका है. फिलहाल, युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ, गोताखोर और पुलिस प्रशासन के अधिकारी रेस्क्यू में जुटे हुए हैं.

बनास नदी में बाईक समेत बह गया युवक, Youth drowned along bike in Banas river
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 10:34 PM IST

करौली. बीसलपुर बांध से पानी छोड़ने के कारण सपोटरा स्थित बनास नदी में आए उफान से हाड़ौती भूरी पहाड़ी से रविवार को एक बाइक सवार युवक पानी में बह गया. जिसका 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल सका है.

नदी में बहे युवक का 24 घंटे बाद भी नहीं चला पता

सपोटरा थाना के द्वितीय थाना अधिकारी अजीत कुमार ने बताया की रविवार से युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ, गोताखोर और पुलिस प्रशासन के अधिकारी रेस्क्यू में जुटे हुए हैं. लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. साथ ही हाड़ौती भूरी पहाड़ी पुलिया के पास युवक की बाइक मिल गई है.

उन्होंने बताया कि तेज बहाव होने के कारण शायद युवक आगे की तरफ निकल गया है. फिलहाल, युवक की तलाश जारी है. वहीं जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव भी मौके पर नजर बनाए हुए हैं.

पढ़ें- अलवर में डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला गरमाया, नाराज डॉक्टरों ने किया हड़ताल

गौरतलब है कि सपोटरा के जोडली गांव निवासी युवक बनेसिंह मीणा रविवार को मोटरबाइक से सवाईमाधोपुर जिले के खाट पढाता गांव से अपने गांव जोडली आ रहा था. तभी युवक मोटरबाइक से भूरी पहाड़ी हाड़ौती पुलिया को पार कर रहा था.

जहां पानी के तेज बहाव के चलते अनियंत्रित होकर बाईक पुलिया से नदी में गिर पड़ी और युवक बाइक सहित नदी में बह गया. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया पर अन्य दिनों की तुलना में रविवार को पानी अधिक था. युवक का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चलने पर युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

करौली. बीसलपुर बांध से पानी छोड़ने के कारण सपोटरा स्थित बनास नदी में आए उफान से हाड़ौती भूरी पहाड़ी से रविवार को एक बाइक सवार युवक पानी में बह गया. जिसका 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल सका है.

नदी में बहे युवक का 24 घंटे बाद भी नहीं चला पता

सपोटरा थाना के द्वितीय थाना अधिकारी अजीत कुमार ने बताया की रविवार से युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ, गोताखोर और पुलिस प्रशासन के अधिकारी रेस्क्यू में जुटे हुए हैं. लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. साथ ही हाड़ौती भूरी पहाड़ी पुलिया के पास युवक की बाइक मिल गई है.

उन्होंने बताया कि तेज बहाव होने के कारण शायद युवक आगे की तरफ निकल गया है. फिलहाल, युवक की तलाश जारी है. वहीं जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव भी मौके पर नजर बनाए हुए हैं.

पढ़ें- अलवर में डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला गरमाया, नाराज डॉक्टरों ने किया हड़ताल

गौरतलब है कि सपोटरा के जोडली गांव निवासी युवक बनेसिंह मीणा रविवार को मोटरबाइक से सवाईमाधोपुर जिले के खाट पढाता गांव से अपने गांव जोडली आ रहा था. तभी युवक मोटरबाइक से भूरी पहाड़ी हाड़ौती पुलिया को पार कर रहा था.

जहां पानी के तेज बहाव के चलते अनियंत्रित होकर बाईक पुलिया से नदी में गिर पड़ी और युवक बाइक सहित नदी में बह गया. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया पर अन्य दिनों की तुलना में रविवार को पानी अधिक था. युवक का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चलने पर युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Intro:करौली के सपोटरा स्थित बनास नदी मे उफान के चलते एक युवक बाईक सहित बह गया..जिसका 24 घण्टे के बाद भी पता नही चल सका है..एनडीआरएफ की टीम गोताखोर, पुलिस प्रशासन के अधिकारी सर्च अभियान मे जुटे हुए है..



Body:बनास नदी मे बहे युवक का 24 घन्टे बाद भी नही चला पता,
सर्च अभियान जारी,

करौली

बीसलपुर बांध से पानी छोड़ने के कारण सपोटरा स्थित बनास नदी में आये उफान से हाड़ोती भूरी पहाडी स्थान से रविवार को एक बाईक सवार युवक पानी मे बह गया..जिसका 24 घन्टे बाद भी कोई पता नही चल सका है..एनडीआरएफ की टीम गोताखोर, पुलिस प्रशासन के अधिकारी रेस्क्यू मे जुटे हुए है.. जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव भी मौके पर नजर बनाए हुए हैं..

सपोटरा थाना के दितीय थाना अधिकारी अजीत कुमार ने बताया की रविवार से युवक को तलाशने के लिए एनडीआरएफ गोताखोर पुलिस प्रशासन के अधिकारी रेस्क्यू में जुटे हुए हैं लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है..हाडोती भूरी पहाड़ी पुलिया के पास युवक की मोटरबाइक जरूर मिल गई है.. तेज बहाव के कारण युवक शायद आगे की तरफ निकल गया है.. एनडीआरएफ और गोताखोर की टीमें लगातार युवक को ढूंढने के प्रयास में लगी हुई है..

गोरतलब है की सपोटरा के जोडली गांव निवासी युवक बनैसिंह मीणा..रविवार को मोटरबाइक से सवाईमाधोपुर जिले के खाट पढाता गांव से अपने गांव जोडली आ रहा था.. तभी युवक मोटरबाइक से भूरी पहाडी- हाड़ोती पुलिया को पार कर रहा था.. पानी के तेज बहाव के चलते अनियंत्रित होकर मोटरबाइक पुलिया पर से नदी में गिर पड़ी.. जिससे वह नदी में मोटरबाईक सहित बह गया.. ग्रामीणों ने बताया की पुलिया पर अन्य दिनों की तुलना में पानी अधिक था...

वही युवक के 24 घंटे बाद भी पता नहीं चलने पर युवक के घर पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.. घर पर रिश्तेदार और ग्रामीणों की घरों पर भीड़ लगी हुई है.. गांव में भी शोक की लहर छा गई है..

बाईट----अजित कुमार दितीय थानाधिकारी सपोटरा,


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.