करौली. बीसलपुर बांध से पानी छोड़ने के कारण सपोटरा स्थित बनास नदी में आए उफान से हाड़ौती भूरी पहाड़ी से रविवार को एक बाइक सवार युवक पानी में बह गया. जिसका 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल सका है.
सपोटरा थाना के द्वितीय थाना अधिकारी अजीत कुमार ने बताया की रविवार से युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ, गोताखोर और पुलिस प्रशासन के अधिकारी रेस्क्यू में जुटे हुए हैं. लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. साथ ही हाड़ौती भूरी पहाड़ी पुलिया के पास युवक की बाइक मिल गई है.
उन्होंने बताया कि तेज बहाव होने के कारण शायद युवक आगे की तरफ निकल गया है. फिलहाल, युवक की तलाश जारी है. वहीं जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव भी मौके पर नजर बनाए हुए हैं.
पढ़ें- अलवर में डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला गरमाया, नाराज डॉक्टरों ने किया हड़ताल
गौरतलब है कि सपोटरा के जोडली गांव निवासी युवक बनेसिंह मीणा रविवार को मोटरबाइक से सवाईमाधोपुर जिले के खाट पढाता गांव से अपने गांव जोडली आ रहा था. तभी युवक मोटरबाइक से भूरी पहाड़ी हाड़ौती पुलिया को पार कर रहा था.
जहां पानी के तेज बहाव के चलते अनियंत्रित होकर बाईक पुलिया से नदी में गिर पड़ी और युवक बाइक सहित नदी में बह गया. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया पर अन्य दिनों की तुलना में रविवार को पानी अधिक था. युवक का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चलने पर युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.