करौली. देश में चल रहे एस कोरोना काल में हर व्यक्ति दूसरों की मदद करने की हर संभव कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में जिले के टोडाभीम कस्बे के जलदाय विभाग कार्यालय में तकनीकी कर्मचारियों ने गर्मी में बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे लगाए हैं.
तकनीकी कर्मचारियों ने बताया कि, कोरना संकट की इस घड़ी में गरीब और असहाय लोगों की मदद करने के लिए प्रशासन और भामाशाह जुटे हुए हैं. लेकिन बेजुबान पक्षियों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता. इसलिए गर्मी को देखते हुए बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे बांधे हैं. सभी कर्मचारी परिंडो की रोजाना देखभाल करते हैं और उनमें पानी भरते हैं, ताकि गर्मी के मौसम में बेजुबान पशु-पक्षियों को पीने के लिए पानी मिल सके.
बता दें कि, सामान्य स्थिति में इन परिंदो को नियमित रूप से भोजन पानी मिल जाया करता था. लेकिन अब लॉकडाउन है जिसके चलते लोग घरों से बाहर नहीं जा रहे. इसी कारण इन पशु पक्षियों को भोजन पानी के लिए बेहद विकट परिस्थितियों से जूझना पड़ रहा है. पशु पक्षी प्रेमियों को ये बात चिंतित कर रही है. इस परिस्थिति को देखते हुए तकनीकी कर्मचारियों ने अपने स्तर पर ही कार्यालय के पेड़ों पर परिंडे लगाकर प्रतिदिन पानी की व्यवस्था और परिंदों की देखभाल भी कर रहे हैं.