ETV Bharat / state

करौली: 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना में ड्यूटी लगाने पर भड़के शिक्षक...सुनिये क्या कहा

करौली में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत होने वाले कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने पर शिक्षक संगठन सड़क पर उतर आए हैं. साथ ही इस मामले में शिक्षकों की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया है. जिसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंप शिक्षकों को वन नेशन वन कार्ड की ड्यूटी से मुक्त किए जाने की मांग की गई है.

करौली न्यूज, राजस्थान न्यूज, karauli news, rajasthan news
जिले में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में ड्यूटी लगाने पर शिक्षकों ने जताई नाराजगी
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 5:34 PM IST

करौली. जिले में बुधवार को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत होने वाले कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने पर शिक्षक संगठन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया. जिसके बाद शिक्षक संगठन की ओर से वन नेशन वन राशन कार्ड का बहिष्कार करते हुए एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

जिले में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में ड्यूटी लगाने पर शिक्षकों ने जताई नाराजगी

जिसमें शिक्षकों को वन नेशन वन कार्ड की ड्यूटी से मुक्त किए जाने की मांग की गई है. शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की सभी उचित मूल्य की दुकानों को ऑनलाइन किया जाना है. जिसके तहत उपभोक्ताओं के राशन कार्ड का आधार कार्ड से सीडिंग करना है और उसका सत्यापन किया जाना है.

इस कार्य में राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने बीएलओ की ड्यूटी लगाई है, जिसमें अधिकांश शिक्षक शामिल हैं. पदाधिकारियों ने बताया कि बीएलओ अधिकारियों को सरकार ने सीधा जानवर समझ लिया है. जिनकी किसी भी कार्य में ड्यूटी लगा दी जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीएलओ के पास चुनाव, जनगणना आदि के इतने कार्य हैं कि वो वन नेशन राशन कार्ड को करने में असमर्थ हैं.

पढ़ें: भीलवाड़ाः श्रमिकों ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया विरोध-प्रदर्शन, श्रमिक विरोधी कानून को वापस लेने की मांग

जिसपर सभी बीएलओ अधिकारियों ने एसडीएम प्रदीप चौमाल को ज्ञापन सौंपकर बीएलओ अधिकारियों को वन नेशन वन राशन कार्य से कार्यमुक्त करने के साथ ही इस कार्य के लिए ई-मित्र या पंचायत सहायक से करवाने की मांग की है. इसी के साथ विद्यालय व शिक्षा का कार्य इतना है कि वो अपने कार्यों को ही नहीं निपटा पाते हैं और सरकार एक नया कार्य करने के लिए सौंप देती है. प्रदर्शन के दौरान दर्जनों बीएलओ अधिकारी मौजूद रहे.

करौली. जिले में बुधवार को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत होने वाले कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने पर शिक्षक संगठन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया. जिसके बाद शिक्षक संगठन की ओर से वन नेशन वन राशन कार्ड का बहिष्कार करते हुए एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

जिले में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में ड्यूटी लगाने पर शिक्षकों ने जताई नाराजगी

जिसमें शिक्षकों को वन नेशन वन कार्ड की ड्यूटी से मुक्त किए जाने की मांग की गई है. शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की सभी उचित मूल्य की दुकानों को ऑनलाइन किया जाना है. जिसके तहत उपभोक्ताओं के राशन कार्ड का आधार कार्ड से सीडिंग करना है और उसका सत्यापन किया जाना है.

इस कार्य में राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने बीएलओ की ड्यूटी लगाई है, जिसमें अधिकांश शिक्षक शामिल हैं. पदाधिकारियों ने बताया कि बीएलओ अधिकारियों को सरकार ने सीधा जानवर समझ लिया है. जिनकी किसी भी कार्य में ड्यूटी लगा दी जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीएलओ के पास चुनाव, जनगणना आदि के इतने कार्य हैं कि वो वन नेशन राशन कार्ड को करने में असमर्थ हैं.

पढ़ें: भीलवाड़ाः श्रमिकों ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया विरोध-प्रदर्शन, श्रमिक विरोधी कानून को वापस लेने की मांग

जिसपर सभी बीएलओ अधिकारियों ने एसडीएम प्रदीप चौमाल को ज्ञापन सौंपकर बीएलओ अधिकारियों को वन नेशन वन राशन कार्य से कार्यमुक्त करने के साथ ही इस कार्य के लिए ई-मित्र या पंचायत सहायक से करवाने की मांग की है. इसी के साथ विद्यालय व शिक्षा का कार्य इतना है कि वो अपने कार्यों को ही नहीं निपटा पाते हैं और सरकार एक नया कार्य करने के लिए सौंप देती है. प्रदर्शन के दौरान दर्जनों बीएलओ अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.