करौली. जिले के बालघाट थानातंर्गत भोपुर गांव मे खांसी जुकाम बुखार के मरीजों की शिकायत मिलने पर मेडिकल प्रशासन हरकत में आया. एसडीएम सहित चिकित्सा विभाग की टीम ने गांव का दौरा कर मरीजों के घर-घर सर्वे कर मेडिकल के किट और दवाइयों का वितरण करवाया. साथ ही ग्रामीणों सहित दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए निर्देशित किया गया.
बता दें कि बालघाट थाना अंतर्गत भोपुर गांव में खांसी, जुखाम, बुखार के मरीजों की अधिक संख्या होने की शिकायत मिलने पर टोडाभीम उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीना ने मेडिकल टीम के साथ गांव में पहुंचकर गांव का दौरा किया और मरीजों की स्थिति देखी. वहीं उन्होंने गांव में लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर कोरोना से बचाव और संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइडलाइन का पालन करने की बात कही.
एसडीएम ने बताया कि गांव में खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या अधिक होने की सूचना मिलने पर ग्राम स्तरीय कोर कमेटी की ओर से मरीजों के घर-घर मेडिकल किट और दवाइयों का वितरण करवाया गया है. वहीं आयुर्वेदिक औषधालय की ओर से गांव में आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित काढ़े का वितरण करवाया गया है. इसके बाद मरीजों का पुनः सर्वे शुरू करवाया है.
पढ़ें- कोरोना का कहर : मौत के बाद चार कंधे भी नहीं मिले, एंबुलेंस की बजाय ट्रैक्टर में ले जाना पड़ा शव
इसके साथ ही एसडीएम ने किराना दुकानदारों से समय पर दुकान बंद करने और लोगों से घरों में ही रहने की बात कही. इस दौरान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी देवी सहाय मीणा सहित चिकित्सा विभाग के कार्मिक और ग्राम पंचायत स्तर पर कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.