ETV Bharat / state

करौली: मंडरायल में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए छिड़काव, लॉकडाउन की हो रही पालना - corona infaction in karauli

करौली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर इलाकों को सैनिटाइज कर रहा है. साथ ही लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित करते हुए जागरूक किया जा रहा है. जिससे कोरोना वायरस से आमजन का बचाव किया जा सके.

karauli news, करौली समाचार
संक्रमण रोकने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 7:04 PM IST

करौली. कोरोना वायरस के दिनों दिन बढ़ते संक्रमण के बीच अब प्रशासन, जनप्रतिनिधि और आमजन बचाव के लिए आगे आने लगे हैं. इसी कड़ी में करौली के मंडरायल कस्बे में गुरुवार को सरपंच शिवचरण जाटव ने मशीन से सोडियम हाइपोक्लोराइड का गली- मोहल्लो में छिड़काव किया. वहीं एसडीएम हेमराज गुर्जर विकास अधिकारी कन्हैया लाल वर्मा स्वयं मौजूद रहकर मुख्य सड़क मार्ग सहित सार्वजनिक स्थानों, दफ्तरों में खड़े होकर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर इलाके को सैनिटाइज करा रहे हैं. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जाए.

करौली में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

एसडीएम हेमराज गुर्जर ने बताया कि विश्वव्यापी महामारी घोषित हो चुका कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में भी दिनों दिन रफ्तार के साथ बढ़ता ही जा रहा है. जिसके अंतर्गत लॉकडाउन को तो सफल बनाया ही जा रहा है. साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिदिन हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश की सीमा को भी सील कर दिया गया है. वहां पर पुलिस के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं. आवागमन के सभी मार्ग भी बंद कर दिए गए हैं. अति आवश्यक होने पर स्क्रीनिंग कर ही लोगों को आने दिया जा रहा है.

ये पढ़ेंः करौली: हिंडौन सिटी में Lockdown पर भारी लोगों की जरूरतें, बैंक में लगी भीड़

बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. राजस्थान में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 430 के पास पहुंच गई है. वहीं संक्रमण से कई लोगो की मौत भी हो गई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन के आदेश भी जारी किए गए हैं. लोग घरों में ही रहकर कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं.

करौली. कोरोना वायरस के दिनों दिन बढ़ते संक्रमण के बीच अब प्रशासन, जनप्रतिनिधि और आमजन बचाव के लिए आगे आने लगे हैं. इसी कड़ी में करौली के मंडरायल कस्बे में गुरुवार को सरपंच शिवचरण जाटव ने मशीन से सोडियम हाइपोक्लोराइड का गली- मोहल्लो में छिड़काव किया. वहीं एसडीएम हेमराज गुर्जर विकास अधिकारी कन्हैया लाल वर्मा स्वयं मौजूद रहकर मुख्य सड़क मार्ग सहित सार्वजनिक स्थानों, दफ्तरों में खड़े होकर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर इलाके को सैनिटाइज करा रहे हैं. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जाए.

करौली में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

एसडीएम हेमराज गुर्जर ने बताया कि विश्वव्यापी महामारी घोषित हो चुका कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में भी दिनों दिन रफ्तार के साथ बढ़ता ही जा रहा है. जिसके अंतर्गत लॉकडाउन को तो सफल बनाया ही जा रहा है. साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिदिन हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश की सीमा को भी सील कर दिया गया है. वहां पर पुलिस के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं. आवागमन के सभी मार्ग भी बंद कर दिए गए हैं. अति आवश्यक होने पर स्क्रीनिंग कर ही लोगों को आने दिया जा रहा है.

ये पढ़ेंः करौली: हिंडौन सिटी में Lockdown पर भारी लोगों की जरूरतें, बैंक में लगी भीड़

बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. राजस्थान में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 430 के पास पहुंच गई है. वहीं संक्रमण से कई लोगो की मौत भी हो गई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन के आदेश भी जारी किए गए हैं. लोग घरों में ही रहकर कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.