करौली. स्मैक तस्करी के मामले में करौली पुलिस ने शुक्रवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है.
आरोपियों के पास से 170 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. इसके साथ ही आरोपी जिस बाइक पर सवार होकर स्मैक की तस्करी करते थे, वह भी पुलिस ने जब्त कर ली है. जप्त स्मैक का अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 20 लाख रुपये है. स्मैक तस्करी का मुख्य सरगना मध्यप्रदेश के मन्दसौर का निवासी है. जो राजस्थान में स्मैक की तस्करी के काम को अंजाम देता है.
पढ़ें- जासूसी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर भेजा
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ Operation Flush Out अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सायबर सेल और थानाधिकारी नई मण्डी दिनेश चन्द मीना और जिला स्पेशल टीम की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई.
पुलिस की कार्रवाई में मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी मुख्य तस्कर चैनसिंह सोंदिया, हिंडौन निवासी शिवजी और हिंडौन निवासी जरीना को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 170 ग्राम स्मैक बरामद की गई. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के लिए परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल भी बरामद की है.