ETV Bharat / state

श्री कृष्ण जन्माष्टमी, रात 12 बजे 21 तोपों की सलामी के साथ होगा कान्हा का जन्म - कान्हा का जन्म

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर करौली में मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. वहीं मदनमोहन जी मंदिर मे रात 12 बजे 21 तोपों की सलामी के साथ भगवान श्री कृष्ण के जन्म की झांकी निकाली जाएगी. इस दौरान पूरे शहर में प्रशासन मुस्तैद है.

Shri Krishna Janmashtami
श्री कृष्ण जन्माष्टमी
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 9:19 PM IST

करौली. जिले में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों (Celebration of Janmashtami in Karauli) की भीड़ नजर आने लगी है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जिला मुख्यालय के मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जन्माष्टमी के मौके पर क्षेत्र के प्रसिद्ध मदनमोहन जी मंदिर में रात 12 बजे 21 तोपों की सलामी के साथ भगवान के जन्म की झांकी के दर्शन होंगे.

जन्माष्टमी को लेकर मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. लोग मंदिरों में 108 परिक्रमा कर कान्हा की जय जयकार (Tableau on Janmashtami in karauli) कर रहे हैं. मदनमोहनजी मंदिर, गोविंद देव जी मंदिर सहित इलाके के विभिन्न मंदिरों में रात्रि 12 बजे कान्हा का जन्म होगा. वहीं बाजार में जगह-जगह सागहारी मिठाइयों की दुकानें भी लगाई गई हैं.

करौली में जन्माष्टमी की धूम

पढ़ें. कोटा में हैं सोने के राधा कृष्ण, जन्माष्टमी पर देखें राजा रवि वर्मा की 150 साल पुरानी पेंटिंग्स

पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम: खाटूश्यामजी में बीते दिनों हुई घटना के बाद करौली जिला प्रशासन ने सबक लेते हुए जिले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. मदन मोहन जी मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर आने वाले हजारों (Shri Krishna Janmashtami) श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता व्यवस्था की गई है. वहीं अतिरिक्त पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है. सुबह से ही जिला कलेक्टर अंकित कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, कोतवाली थाना अधिकारी दिनेश चंद मीणा बाजारों और मंदिरों पर निगरानी बनाए हुए हैं. जिला मुख्यालय पर प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा के तहत शुक्रवार को पतंगबाजी की गई. सुबह से ही युवा, बच्चे, नौजवानों की टोलियां छतों पर पतंगबाजी करती नजर आई. करौली में जन्माष्टमी और रक्षाबंधन के मौके पर पतंगबाजी का पुराना इतिहास रहा है.

करौली. जिले में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों (Celebration of Janmashtami in Karauli) की भीड़ नजर आने लगी है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जिला मुख्यालय के मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जन्माष्टमी के मौके पर क्षेत्र के प्रसिद्ध मदनमोहन जी मंदिर में रात 12 बजे 21 तोपों की सलामी के साथ भगवान के जन्म की झांकी के दर्शन होंगे.

जन्माष्टमी को लेकर मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. लोग मंदिरों में 108 परिक्रमा कर कान्हा की जय जयकार (Tableau on Janmashtami in karauli) कर रहे हैं. मदनमोहनजी मंदिर, गोविंद देव जी मंदिर सहित इलाके के विभिन्न मंदिरों में रात्रि 12 बजे कान्हा का जन्म होगा. वहीं बाजार में जगह-जगह सागहारी मिठाइयों की दुकानें भी लगाई गई हैं.

करौली में जन्माष्टमी की धूम

पढ़ें. कोटा में हैं सोने के राधा कृष्ण, जन्माष्टमी पर देखें राजा रवि वर्मा की 150 साल पुरानी पेंटिंग्स

पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम: खाटूश्यामजी में बीते दिनों हुई घटना के बाद करौली जिला प्रशासन ने सबक लेते हुए जिले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. मदन मोहन जी मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर आने वाले हजारों (Shri Krishna Janmashtami) श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता व्यवस्था की गई है. वहीं अतिरिक्त पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है. सुबह से ही जिला कलेक्टर अंकित कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, कोतवाली थाना अधिकारी दिनेश चंद मीणा बाजारों और मंदिरों पर निगरानी बनाए हुए हैं. जिला मुख्यालय पर प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा के तहत शुक्रवार को पतंगबाजी की गई. सुबह से ही युवा, बच्चे, नौजवानों की टोलियां छतों पर पतंगबाजी करती नजर आई. करौली में जन्माष्टमी और रक्षाबंधन के मौके पर पतंगबाजी का पुराना इतिहास रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.