करौली. जिला मुख्यालय स्थित मैरिज गार्डन के पास गणेशम इलेक्ट्रिसिटी के शोरूम में शॉर्ट सर्किट से अचानक से आग लग गई. आग लगने से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ियों ने डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया. वहीं आग बुझाने के प्रयास में 2 लोग घायल हो गए. जिन्हें पुलिस की मदद से राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पीड़ित दुकान मालिक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि शाम को गांव में एक शादी समारोह में जाने की वजह से दुकान को बंद कर के चला गया था. वहीं आसपास के दुकानदारों की सूचना मिली की दुकान पर आग लग गई. जब तक मौके पर पहुंचा तब तक लाखों रुपए की एलईडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी और कूलर आदि सामान जलकर खाक हो गए.
कोतवाली थाना अधिकारी नरेंद्र पारीक ने बताया कि दो अग्निशमन की गाड़ियों और जन सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल अभी स्थिति नियंत्रण में है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने की जानकारी मिलते ही नगर परिषद सभापति अजय प्रजापत सहित शहर के लोग मौके पर पहुंच गए. पास में ही मैरिज गार्डन में शादी होने की वजह से लोगों की सड़क पर भीड़ जमा हो गई.