ETV Bharat / state

करौलीः शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रिक सिटी के शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - Rajasthan news

करौली में इलेक्ट्रिसिटी शोरुम में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई. इस घटना में शोरुम में रखा लाखों का सामान जलकर खाख हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

करौली लगी आग,  Karauli news
करौली में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 11:37 PM IST

करौली. जिला मुख्यालय स्थित मैरिज गार्डन के पास गणेशम इलेक्ट्रिसिटी के शोरूम में शॉर्ट सर्किट से अचानक से आग लग गई. आग लगने से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ियों ने डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया. वहीं आग बुझाने के प्रयास में 2 लोग घायल हो गए. जिन्हें पुलिस की मदद से राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

करौली में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

पीड़ित दुकान मालिक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि शाम को गांव में एक शादी समारोह में जाने की वजह से दुकान को बंद कर के चला गया था. वहीं आसपास के दुकानदारों की सूचना मिली की दुकान पर आग लग गई. जब तक मौके पर पहुंचा तब तक लाखों रुपए की एलईडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी और कूलर आदि सामान जलकर खाक हो गए.

पढ़ेंः विभिन्न मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

कोतवाली थाना अधिकारी नरेंद्र पारीक ने बताया कि दो अग्निशमन की गाड़ियों और जन सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल अभी स्थिति नियंत्रण में है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने की जानकारी मिलते ही नगर परिषद सभापति अजय प्रजापत सहित शहर के लोग मौके पर पहुंच गए. पास में ही मैरिज गार्डन में शादी होने की वजह से लोगों की सड़क पर भीड़ जमा हो गई.

करौली. जिला मुख्यालय स्थित मैरिज गार्डन के पास गणेशम इलेक्ट्रिसिटी के शोरूम में शॉर्ट सर्किट से अचानक से आग लग गई. आग लगने से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ियों ने डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया. वहीं आग बुझाने के प्रयास में 2 लोग घायल हो गए. जिन्हें पुलिस की मदद से राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

करौली में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

पीड़ित दुकान मालिक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि शाम को गांव में एक शादी समारोह में जाने की वजह से दुकान को बंद कर के चला गया था. वहीं आसपास के दुकानदारों की सूचना मिली की दुकान पर आग लग गई. जब तक मौके पर पहुंचा तब तक लाखों रुपए की एलईडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी और कूलर आदि सामान जलकर खाक हो गए.

पढ़ेंः विभिन्न मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

कोतवाली थाना अधिकारी नरेंद्र पारीक ने बताया कि दो अग्निशमन की गाड़ियों और जन सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल अभी स्थिति नियंत्रण में है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने की जानकारी मिलते ही नगर परिषद सभापति अजय प्रजापत सहित शहर के लोग मौके पर पहुंच गए. पास में ही मैरिज गार्डन में शादी होने की वजह से लोगों की सड़क पर भीड़ जमा हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.