ETV Bharat / state

करौली: बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते दुकान खोलने के समय में किया गया परिवर्तन - दुकान खोलने के समय में परिवर्तन

बाजारों में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए करौली शहर के किराना व्यापारी संघ और फल-सब्जी विक्रेता संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बाजार और दुकानों को खोलने के संबंध में उप जिला कलेक्टर ने बैठक ली. इसमें दुकान को खोलने और बंद करने के समय में परिवर्तन किया गया. अब सुबह 6 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक ही दुकान खुली रहेगी.

Karauli news, shop opening time change
बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते दुकान खोलने के समय में किया गया परिवर्तन
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 5:41 PM IST

करौली. जिले में दिनोंदिन बढ़ते कोरोना के ग्राफ को लेकर जिला प्रशासन चिंतित नजर आ रहा है. बाजारों में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को जिला कलेक्टर के आदेश पर करौली शहर के किराना व्यापारी संघ और फल सब्जी विक्रेता संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बाजार और दुकानों को खोलने के संबंध में उप जिला कलेक्टर ने बैठक ली और प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल, 8 IAS अधिकारियों का तबादला...यहां देखें पूरी लिस्ट

उप जिला कलेक्टर देवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि राज्य सरकार के गृह विभाग के आदेशानुसार एवं जिला कलेक्टर के आदेशों के क्रम में करौली शहर में बाजार में कोविड गाइडलाइन और कर्फ्यू की पालना के संबंध में मंगलवार को किराना व्यापारी संघ और फल सब्जी विक्रेता संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बाजार में दुकानों को खोलने के संबंध में बैठक की गई. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक और किराना और सब्जी जनप्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि वर्तमान में सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक दुकान खुलने से कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित नहीं हो पा रही है. बेवजह लोग बाजार में घूमते रहते हैं, जिससे को कोविड के संक्रमण का खतरा अत्यधिक बढ़ गया है.

इस पर सभी की सहमति और चर्चा के बाद फल, सब्जी और राशन की दुकानों का समय करौली शहर में सुबह 6 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रखने का निर्णय लिया गया है. साथ ही फल-सब्जी विक्रेता गली-गली जाकर शाम 6 बजे तक बेच सकेंगे, ताकि कोविड संक्रमण की चेन टूटे और कर्फ्यू की पालना हो सके. उप जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने नजदीकी राशन की दुकान से सामान खरीदें, ताकि बाजार में अनावश्यक भीड़ नहीं हो. उन्होंने बताया कि उपखंड कार्यालय में कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू है. किसी भी कालाबाजारी, गाइडलाइन का उल्लंघन कर दुकान खोलने पर कंट्रोल रूम को सूचित करें.

यह भी पढ़ें- इश्क चढ़ा परवान: प्रेमी वकील ने घर से भागकर प्रेमिका से शादी कर ली, अब अपनों से जान का खतरा

उप जिला कलेक्टर ने बताया कि पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमें निरन्तर कार्रवाई कर रही है. गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर अभी तक कुल 16 दुकानें सील की गई हैं. सख्त कार्रवाई भविष्य में लगातार जारी रखने का भी निर्णय लिया गया है. वर्तमान में मंडी में अत्यधिक भीड़ रहने से थोक मंडी का संचालन स्टेडियम में करने का भी निर्णय लिया गया है. साथ ही धर्म गुरुओं द्वारा भी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि सभी आराधना अपने घरों में ही करें. इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मनराज सहित किराना व्यापारी संघ फल सब्जी विक्रेता संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

करौली. जिले में दिनोंदिन बढ़ते कोरोना के ग्राफ को लेकर जिला प्रशासन चिंतित नजर आ रहा है. बाजारों में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को जिला कलेक्टर के आदेश पर करौली शहर के किराना व्यापारी संघ और फल सब्जी विक्रेता संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बाजार और दुकानों को खोलने के संबंध में उप जिला कलेक्टर ने बैठक ली और प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल, 8 IAS अधिकारियों का तबादला...यहां देखें पूरी लिस्ट

उप जिला कलेक्टर देवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि राज्य सरकार के गृह विभाग के आदेशानुसार एवं जिला कलेक्टर के आदेशों के क्रम में करौली शहर में बाजार में कोविड गाइडलाइन और कर्फ्यू की पालना के संबंध में मंगलवार को किराना व्यापारी संघ और फल सब्जी विक्रेता संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बाजार में दुकानों को खोलने के संबंध में बैठक की गई. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक और किराना और सब्जी जनप्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि वर्तमान में सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक दुकान खुलने से कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित नहीं हो पा रही है. बेवजह लोग बाजार में घूमते रहते हैं, जिससे को कोविड के संक्रमण का खतरा अत्यधिक बढ़ गया है.

इस पर सभी की सहमति और चर्चा के बाद फल, सब्जी और राशन की दुकानों का समय करौली शहर में सुबह 6 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रखने का निर्णय लिया गया है. साथ ही फल-सब्जी विक्रेता गली-गली जाकर शाम 6 बजे तक बेच सकेंगे, ताकि कोविड संक्रमण की चेन टूटे और कर्फ्यू की पालना हो सके. उप जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने नजदीकी राशन की दुकान से सामान खरीदें, ताकि बाजार में अनावश्यक भीड़ नहीं हो. उन्होंने बताया कि उपखंड कार्यालय में कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू है. किसी भी कालाबाजारी, गाइडलाइन का उल्लंघन कर दुकान खोलने पर कंट्रोल रूम को सूचित करें.

यह भी पढ़ें- इश्क चढ़ा परवान: प्रेमी वकील ने घर से भागकर प्रेमिका से शादी कर ली, अब अपनों से जान का खतरा

उप जिला कलेक्टर ने बताया कि पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमें निरन्तर कार्रवाई कर रही है. गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर अभी तक कुल 16 दुकानें सील की गई हैं. सख्त कार्रवाई भविष्य में लगातार जारी रखने का भी निर्णय लिया गया है. वर्तमान में मंडी में अत्यधिक भीड़ रहने से थोक मंडी का संचालन स्टेडियम में करने का भी निर्णय लिया गया है. साथ ही धर्म गुरुओं द्वारा भी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि सभी आराधना अपने घरों में ही करें. इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मनराज सहित किराना व्यापारी संघ फल सब्जी विक्रेता संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.