करौली. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार शाम को करौली दौरे पर रहे. यहां उन्होंने भाजपा जिला कार्यकारिणी की समापन सत्र बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही 12 फरवरी को दौसा के मीणा हाईकोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयोजित होने वाली सभा के लिए कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया.
कांग्रेस की नाकामी को जनता के बीच लाएं : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अभी से चुनावी मोड में आ गई है. लगातार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान के विभिन्न जिलों में जाकर भाजपा के पदाधिकारी और नेताओं को चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने करौली में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एकजुटता का आह्वान किया. साथ ही कांग्रेसी सरकार की नाकामियों को जनता के बीच लाने को कहा.
सतीश पूनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक और आगामी समय में आयोजित होने वाले अभियान नवमतदाता, पन्ना अभियान, भाजपा पार्टी का समर्पण निधी कार्यक्रम, 6 अप्रैल को स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती आदि विषयों पर कार्यकताओं से चर्चा की गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि पार्टी के कार्यक्रमों में मुझे राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में जाने का मौका मिला है और करौली में भी बार-बार आने का मौका मिलता है.
पीएम दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे का करेंगे उद्घाटन : पूनिया ने कहा कि 12 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे का उद्घाटन करने दौसा आ रहे हैं. इसमें पूर्वी राजस्थान के लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है. पूनिया ने कहा कि हालांकि जयपुर संभाग के लोग तो रहेंगे ही, लेकिन हमने भरतपुर संभाग पर भी फोकस रखा है. मुझे उम्मीद है कि जिस प्रकार से राजस्थान में पीएम मोदी को सम्मान मिलता है, उसी प्रकार दौसा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर आमजन की ओर से पीएम मोदी का अभिनंदन किया जाएगा.
पढ़ें. Satish Poonia on Congress Government: जनता को बेवकूफ बना रहे गहलोत और पायलट- सतीश पूनिया
कांग्रेस सरकार में केवल अत्याचार बढ़े हैं : पूनिया ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बढ़त मिली थी, लेकिन इस बार भाजपा को यहां से अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. उन्होंने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में किसान, युवा, महिला हर कोई परेशान है. राजस्थान दुष्कर्म का गढ़ बन गया है. हर दिन महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. युवाओं के सपने चकनाचूर हो रहे हैं. युवा जब तक पेपर देकर लौटते हैं तब तक उनके पास सूचना आ जाती है कि पेपर आउट हो गया है.
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में पेपर माफियाओं का बोलबाला देखने को मिल रहा है. भाजपा आम लोगों की पीड़ा को समझते हुए कांग्रेस के खिलाफ लड़ रही है. आने वाले चुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी. इस दौरान करौली धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजोरिया, भाजपा नेता भजनलाल, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, भरतपुर संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच, संगठन प्रभारी भानु प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी मुकेश सालौत्री सहित भाजपा की पूर्व विधायक, पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.