करौली. जिले के बालघाट थाना अन्तर्गत जगदीशपुरा गांव में सोमवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी जंग हो गई. जिसमे दोनों पक्षों के 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनको उपचार के लिए हिण्डौन शहर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां घायलों का उपचार जारी है.घटना से बाद से ही गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है. वहीं चिकित्सकों ने घायलों का मेडिकल मुआवना किया. दूसरी तरफ पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में काफी दिनों से पुराना विवाद चल रहा था. जिसे लेकर दोनों पक्ष सोमवार को आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया और लाठियों से हमला कर दिया. इस हमले में घायलों के सिर, आंख और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई है.
वहीं एक पक्ष के घायल के मुताबिक जब वो घर पर बैठे हुऐ थे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर उनपर लाठी हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें वो 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. उधर,मेडिकल ज्यूरिष्ट डॉ पुष्पेंद्र गुप्ता ने बताया की घायलों का उपचार किया जा रहा है. साथ ही घायलों का मेडिकल मुआयना भी किया गया. वहीं बालघाट थाना पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.