करौली. जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि इनामी बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को जिला स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए दो हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी नाम राजेंद्र बताया जा रहा है जो राजपुर सदर थाना इलाके का रहने वाला है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला स्पेशल टीम प्रभारी यदुवीर सिंह ने इनामी बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इनामी बदमाश राजेंद्र जो करीब 18 महीने से कोतवाली थाना से फरार चल रहा था. आरोपी को पकड़ने के लिए उस पर दो हजार का इमान घोषित किया गया था. पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी की आरोपी दूसरे राज्य में जाने वाले वाला है.
ये भी पढ़ें: देवनानी ने CM गहलोत को दी चुनौती, कहा- श्वेत पत्र जारी करें कि केंद्र ने किन-किन योजनाओं में कितना पैसा दिया
जानकारी मिलने के बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने दबीश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया की इनामी बदमाश को पकड़ने वाली टीम के सदस्यों को नकद इनाम और पुरूष्कृत देकर संमानित किया जाएगा.