करौली. जिले में बुधवार को करौली कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार देने के लिए प्राथमिकता के साथ सक्रिय रहते हुए अधिकारी कार्य करें.
इसके साथ ही रास्ते विवाद, सिंचाई कर, एलआर एक्ट वसूली, रोडा एक्ट, महालेखाकार और लेखाकार के ऑडिट सहित शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने के निर्देश भी दिए. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिंह ने बैठक की समीक्षा करते हुए सभी उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदारों को खेल मैदानों, चारागाह भूमि आदि पर अतिक्रमण कर रखे हैं उन्हें अविलम्ब हटवाने की कार्रवाई कर रिपोर्ट भिजवाने, भूमि हस्तानान्तरण के विचाराधीन प्रकरण और भूमि अवाप्ति के मामलों का निस्तारण वन भूमि का राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने के निर्देश भी दिए.
उन्होंने राजस्व प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका शीघ्रता निस्तारण करने की बात भी कही. उन्होंने रोडा एक्ट के तहत राजस्व वसूली के लिए बैंकर्स को भिजवाकर वसूली की कार्रवाई करने के लिए बैठक आयोजित करने, उपखंड अधिकारी से समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी लीड बैंक अधिकारी को दिए.
पढ़ें- नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्यार्थी मित्रों ने किया प्रदर्शन, विधानसभा का घेराव करने की दी चेतावनी
इसके साथ ही उन्होंने पुराने राजस्व मुकदमों और दावों को शीघ्र निराकरण के भी निर्देश दिए. बैठक में उपवन संरक्षक अजय चित्तौड़ा ने सभी उपखंड अधिकारियों से कैलादेवी अभ्यारण्य क्षेत्र में से अन्य जगह गांवों को विस्थापित करने के लिए भूमि का चयन करने और चयन ऐसे स्थान पर करने के लिए निर्देशित किया की जिससे कि उनको आवागमन की सुविधा के साथ रोजगार के भी अवसर सुलभ हो सकें.