ETV Bharat / state

चाचा भतीजे की मौत पर विधायक रमेश मीना ने बंधाया ढांढस, पीड़ितों को दी आर्थिक सहायता - Financial assistance given to victims

करौली के मंडरायल क्षेत्र में मल्हापुरा गांव में बीते दिनों करंट से झुलस कर चाचा-भतीजे की मौत की घटना के बाद पूर्व मंत्री एवं सपोटरा विधायक रमेश मीणा पीड़ितों के घर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी दी.

करंट से दो मौत का मामला, सपोटरा विधायक रमेश मीणा परिजनों से मिले, करौली समाचार, Case of two deaths due to current,  Sapotra MLA Ramesh Meena met family members,  Financial assistance given to victims
सपोटरा विधायक रमेश मीणा ने पीड़ित परिजनों को बंधाया ढांढस
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:36 PM IST

करौली. जिले में बीते दिनों हैंडपंप का पाइप लगाते समय करंट से झुलस कर चाचा भतीजे की मौत की घटना के बाद पूर्व मंत्री एवं सपोटरा विधायक रमेश मीणा पीड़ितों के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी दी.

जिले के मंडरायल क्षेत्र में मल्हापुरा गांव में बीते दिनों करंट से झुलस कर चाचा-भतीजे की मौत की घटना के बाद पूर्व मंत्री एवं सपोटरा विधायक रमेश मीणा पीड़ितों के घर पहुंचे. विधायक रमेश मीणा ने परिजनों को गले लगाया तो वे बिलख पड़े. इस दौरान जलदाय विभाग के एक्सईएन योगेंद्र मीणा जेईएन उदय सिंह मीणा, पीडब्लूडी एक्सईएन शरद मीना, मंडरायल विकास अधिकारी विजय सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.

पढ़ें: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

विधायक ने दोनों के परिजनों से घटना की जानकारी ली और सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में वे उनके साथ हैं. विधायक ने दोनों के परिजनों को करीब डेढ़ लाख रुपए की नगद सहायता प्रदान की. विधायक ने विकास अधिकारी को पीड़ित परिवार जनों की सहायता के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए, साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, इंदिरा आवास पालनहार योजना, अपना खेत अपना घर योजना, विधवा पेंशन आदि का लाभ दिलाने का भी आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि वे स्वयं पीड़ित परिवार जनों के साथ हैं और उनकी हर संभव सहायता की जाएगी.

पढ़ें: अलवर: रोड पार कर रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

इसके अलावा जिला प्रशासन और सरकार की ओर से भी उनकी हर समस्या का समाधान कराने के प्रयास किए जाएंगे. ‌इस दौरान कांग्रेसी नेता सुरेश बिंदापुरा मंडलरायल पूर्व सरपंच योगेश शर्मा औंड सरपंच ज्ञान सिंह मीणा, जामफल मीना मोंगेपुरा, लच्छी मीणा नेता इमरतापुरा, रामसहाय मीणा गुरदह, राजेंद्र पंडित मंडरायल आदि मौजूद रहे. मंडरायल क्षेत्र के मल्हा पुरा गांव में हैंडपंप मरम्मत के दौरान चाचा भतीजे पूरण और राधे की विद्युत लाइन छूने से झुलस कर मौत हो गई थी. दोनों की मौत के बाद से परिजनों में मातम छाया है. परिजनों की आर्थिक हालत भी दयनीय है. ‌पूरण की दो मासूम बेटी और एक बेटा है जबकि 22 वर्षीय राधे अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला युवा था. ‌

सड़क के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा

करौली के डांग क्षेत्र के मल्लाहपुरा गांव में पहुंचे विधायक से मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क नहीं होने की समस्या से अवगत कराया. इस पर विधायक ने सड़क निर्माण के लिए अपने विधायक कोष से 5 लाख रुपये की घोषणा की. विधायक ने कहा कि डांग क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है. जल्द ही उनके लिए सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा. इस मौके पर मृतक के परिजनों ने पेयजल समस्या से भी अवगत कराया. इस पर विधायक ने मौके पर मौजूद जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता योगेंद्र मीणा को सिंगल फेस नलकूप लगाने के आदेश दिए.

करौली. जिले में बीते दिनों हैंडपंप का पाइप लगाते समय करंट से झुलस कर चाचा भतीजे की मौत की घटना के बाद पूर्व मंत्री एवं सपोटरा विधायक रमेश मीणा पीड़ितों के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी दी.

जिले के मंडरायल क्षेत्र में मल्हापुरा गांव में बीते दिनों करंट से झुलस कर चाचा-भतीजे की मौत की घटना के बाद पूर्व मंत्री एवं सपोटरा विधायक रमेश मीणा पीड़ितों के घर पहुंचे. विधायक रमेश मीणा ने परिजनों को गले लगाया तो वे बिलख पड़े. इस दौरान जलदाय विभाग के एक्सईएन योगेंद्र मीणा जेईएन उदय सिंह मीणा, पीडब्लूडी एक्सईएन शरद मीना, मंडरायल विकास अधिकारी विजय सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.

पढ़ें: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

विधायक ने दोनों के परिजनों से घटना की जानकारी ली और सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में वे उनके साथ हैं. विधायक ने दोनों के परिजनों को करीब डेढ़ लाख रुपए की नगद सहायता प्रदान की. विधायक ने विकास अधिकारी को पीड़ित परिवार जनों की सहायता के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए, साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, इंदिरा आवास पालनहार योजना, अपना खेत अपना घर योजना, विधवा पेंशन आदि का लाभ दिलाने का भी आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि वे स्वयं पीड़ित परिवार जनों के साथ हैं और उनकी हर संभव सहायता की जाएगी.

पढ़ें: अलवर: रोड पार कर रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

इसके अलावा जिला प्रशासन और सरकार की ओर से भी उनकी हर समस्या का समाधान कराने के प्रयास किए जाएंगे. ‌इस दौरान कांग्रेसी नेता सुरेश बिंदापुरा मंडलरायल पूर्व सरपंच योगेश शर्मा औंड सरपंच ज्ञान सिंह मीणा, जामफल मीना मोंगेपुरा, लच्छी मीणा नेता इमरतापुरा, रामसहाय मीणा गुरदह, राजेंद्र पंडित मंडरायल आदि मौजूद रहे. मंडरायल क्षेत्र के मल्हा पुरा गांव में हैंडपंप मरम्मत के दौरान चाचा भतीजे पूरण और राधे की विद्युत लाइन छूने से झुलस कर मौत हो गई थी. दोनों की मौत के बाद से परिजनों में मातम छाया है. परिजनों की आर्थिक हालत भी दयनीय है. ‌पूरण की दो मासूम बेटी और एक बेटा है जबकि 22 वर्षीय राधे अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला युवा था. ‌

सड़क के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा

करौली के डांग क्षेत्र के मल्लाहपुरा गांव में पहुंचे विधायक से मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क नहीं होने की समस्या से अवगत कराया. इस पर विधायक ने सड़क निर्माण के लिए अपने विधायक कोष से 5 लाख रुपये की घोषणा की. विधायक ने कहा कि डांग क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है. जल्द ही उनके लिए सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा. इस मौके पर मृतक के परिजनों ने पेयजल समस्या से भी अवगत कराया. इस पर विधायक ने मौके पर मौजूद जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता योगेंद्र मीणा को सिंगल फेस नलकूप लगाने के आदेश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.