करौली. जिले में भाई-बहन के प्यार के त्योहार रक्षाबंधन को धूमधाम से मनाया जा रहा. इस बार राखी बांधने के शुभ मुहूर्त में परिवर्तन होने के कारण बहने आज (बुधवार) रात 9 बजकर 2 मिनट के बाद से ही राखी बांधना शुरू करेगी, जो अगले दिन सुबह 7 बजकर 37 मिनट तक चलेगा. वहीं, करौली में प्राचीनकाल से ही रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर की परपंरा है.
दरअसल, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के अवसर पर जिले में प्राचीनकाल से ही पतंग उड़ाने की परंपरा है. इसके चलते बुधवार सुबह से ही बच्चों से लेकर नौजवान और महिला-पुरुष तक पंतगबाजी में मशगूल नजर आए. साथ मकानों की छतों पर डीजे लगाकर लोग फिल्मी गानों की धुन पर नांचते भी दिखे. इसके इतर शहर की गलियों में वो काटा, वो मारा का शोर चौतरफा सुनाई दे रहा है. करौली शहर सहित जिले के हिंडौन, मासलपुर, मंडरायल, सपोटरा और ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व ही पतंगबाजों ने पतंगों की दुकानों से पतंग व माझे डोर खरीद कर रख लिए थे. ताकि रक्षाबंधन के दिन पतंगों की कमी न हो. वहीं, बड़ों के साथ ही बच्चों में भी पतंग उड़ाने का जुनून दिखने को मिला.
इसे भी पढ़ें - Special : शहीद भाई की याद में पूरी यूनिट को 24 साल से भेज रही हैं राखी, एक भाई खोया और आज यूनिट का हर जवान है उनका भाई
दुकानों में लगी खरीददारों की कतार - करौली शहर के बाजारों में राखी से लेकर मिठाई और गिफ्ट की दुकानों पर खरीददारों की लंबी कतार लगी हुई है. ऐसे में बाजार पूरी तरह से गुलजार नजर आ रहे हैं. वहीं, दुकानदार ग्राहकों की भीड़ को देखकर खुश हैं. इस बार बाजार में अहमदाबाद और अलवर की राखियों का खासा क्रेज बना हुआ है. बहन अपने भाइयों के लिए रक्षासूत्र बांधने के लिए एक से बढ़कर एक राखियां खरीद रही हैं.
बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात - राजस्थान सरकार की ओर से रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर महिलाओं को राजस्थान रोडवेज निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी गई है. इसके चलते रोडवेज बसों में भी भीड़ है. करौली रोडवेज बस स्टैंड के प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि यात्री भार के अनुसार बसों का संचालन किया जा रहा है. रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर 136 बसें लगाई गई हैं. साथ ही महिलाओं को सीट मिल सके और उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - Rakhi Special : इस गांव की बेटियां पेड़ों को भाई मानकर बांधती है राखी, असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया भी पहुंचे
इस मुहूर्त में बांधे राखी - आपको बता दें कि इस बार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का त्योहार बेहद खास तरीके से मनाया जा रहा. अबकी बार 30 और 31 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के साथ-साथ सभी भाई-बहन एक-दूसरे को बधाई भी दे रहे हैं. रक्षाबंधन का त्योहार आज और कल तक मनाया जाएगा, लेकिन राखी बांधने के दो मुहूर्त निकले हैं. सबसे अच्छा समय 30 अगस्त को रात 9 बजे से 9.54 बजे तक है, लेकिन रात 11.13 बजे तक राखी बांधी जा सकती है. इसके साथ ही 31 तारीख को सुबह 6.30 बजे से 7.37 बजे तक राखी का त्योहार मनाया जाएगा.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात - रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर शहर सहित जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने शहर सहित सभी उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम को उपखंड मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है. वहीं, एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर मुख्य चौराहों पर पुलिस के 100 जवानों को तैनात किया गया है. ताकि भाई बहन के अटूट प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन में कोई भंग न पड़े. खुद डीएम अंकित कुमार और एसपी ममता गुप्ता शहरी इलाकों मे नजर बनाए हुए हैं.