ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : विजय बैंसला ने इस सीट से चुनाव लड़ने की जताई मंशा, ये बोले समर्थक - Expressed Intention to Contest Elections

Rajasthan Election 2023 : गुर्जर नेता विजय बैंसला चुनावी मैदान में उतरने की मंशा जताई है. रविवार को समाज की हुई बैठक में बैंसला ने इशारों-इशारों में गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा.

Gurjar Community Meeting
गुर्जर समाज की बैठक
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2023, 3:52 PM IST

विजय बैंसला का बड़ा बयान

करौली. सरकार द्वारा बांटी जा रही फ्री की रेवड़ियों को लेकर विजय बैंसला ने इशारों-इशारों में गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में आसींद विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोकने की मंशा भी जताई है. इसका निर्णय गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा चुनाव लड़ने का न्योता देने पर हिंडौन सिटी में आयोजित हुई गुर्जर समाज की बैठक में किया गया है.

इधर चुनाव लड़ने के मामले पर विजय बैंसला का कहना है कि समाज को मजबूत करने के लिए राजनीतिक रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी है. संभवत: विजय बैंसला भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

दरअसल, गुर्जर आरक्षण संगठन समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक हिंडौन सिटी में हुई, जिसमें करौली, सवाई माधोपुर, दौसा, भरतपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़ सहित विभिन्न जिलों के संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में 12 सितंबर को करौली जिले के गुडला गांव में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रणेता रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के जन्म जयंती समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में सैनिक प्रकोष्ठ ने हिंडौन सिटी में कर्नल बैंसला की प्रतिमा लगाने की घोषणा की गई, जिसके लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया.

पढ़ें : देवनारायण बोर्ड में हो रहा बड़ा घोटाला, खुद जोगेंद्र सिंह अवाना को राजस्थान के रास्तों का पता नहीं : विजय बैंसला

विजय बैंसला ने बताया कि आगामी 12 सितंबर को गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रणेता रहे कर्नल बैंसला के जन्म जयंती समारोह को ऐतिहासिक रूप में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी. धर्म सभा का आयोजन होगा, जिसमें पूरे भारतवर्ष से गुर्जर समाज और सर्व समाज के लोग शामिल होंगे. विजय बैसला ने समाज के लोगों से कहा कि कर्नल बैंसला की जन्म जयंती समारोह में सभी लोगों को आना है. जो लोग दूर दराज के हैं और आ नहीं सकते वे सभी लोग अपने-अपने घरों में सायंकाल के समय पांच-पांच दीपक जलाएं. उन्होंने कहा कि अब से राजस्थान में दो दीपावली मनाई जाएगी, यानी एक 12 सितंबर को और दूसरी दीपावली के दिन.

Gurjar Community Meeting
गुर्जर समाज की बैठक

आसींद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मंशा : गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति संयोजक विजय बैंसला आगामी विधानसभा चुनावों में गुर्जर समाज की देवभूमि आसींद विधानसभा क्षेत्र से चुनावी ताल ठोक सकते हैं और संभवत: भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. बता दे कि आसींद विधानसभा क्षेत्र के गुर्जर समाज के लोगों ने हिंडौन सिटी में आयोजित समाज की बैठक में विजय बैंसला के चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

गहलोत सरकार पर साधा निशाना : गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक विजय बैंसला ने फ्री की रेवड़ियों को लेकर इशारों-इशारों में गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बैठक में अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई, जैसे राजनीतिक भागीदारी कैसे ली जाए, समाज को विधानसभा चुनाव में टिकट कैसे मिले, चाहे किसी भी पार्टी से मिले, समाज के संगठन को कैसे मजबूत किया जाए, कर्नल साहब के जो प्रमुख चार बिंदु हैं उन पर कैसे काम किया जाए, समाज की हिस्सेदारी राजनीतिक क्षेत्र में कैसे बढ़ाई जाए, कैसे समाज के व्यक्तियों को राजनीति में आगे बढ़ाया जाए, खासकर के जो नवयुवा है और राजनीति में आना चाहते हैं, उनके लिए राजनीति में दरवाजे कैसे खोले जाएं आदि कई बिंदुओ पर सकारात्मक वार्ता हुई जिसके परिणाम भी जल्द देखने को मिलेंगे. विजय बैसला ने समाज के लोगों से कहा कि आप सब एकजुट रहें. फ्री का चंदन घिसवाना बंद करें. जो चीज फ्री होती है, उसका कोई मोल नहीं होता. फ्री का खाना पत्तल में सड़ जाता है, कोई खाता नहीं है और मोल लिया हुआ खाना सबके पेट में जाता है. अपना कार्य सशक्तिकरण के साथ करें.

पढ़ें : Bainsla on ERCP: ईआरसीपी योजना में 10 साल लगेंगे, पानी की जरूरत है आज-विजय बैंसला

वैश्य समाज ने भरी हुंकार : इधर विधानसभा चुनाव मे समाज को उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व और वैश्य समाज के लोगो को कांग्रेस-भाजपा की ओर से टिकट देने की मांग भी जोरदार तरिके से उठने लगी है. वैश्य समाज की ओर से समाज के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य और 17 सितंबर को राजधानी जयपुर में वैश्य समाज के होने वाले सम्मेलन और महासभा में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने के लिए रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया और समाज के लोगों को जागरूक करने के साथ एकजुटता का संदेश दिया गया.

विजय बैंसला का बड़ा बयान

करौली. सरकार द्वारा बांटी जा रही फ्री की रेवड़ियों को लेकर विजय बैंसला ने इशारों-इशारों में गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में आसींद विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोकने की मंशा भी जताई है. इसका निर्णय गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा चुनाव लड़ने का न्योता देने पर हिंडौन सिटी में आयोजित हुई गुर्जर समाज की बैठक में किया गया है.

इधर चुनाव लड़ने के मामले पर विजय बैंसला का कहना है कि समाज को मजबूत करने के लिए राजनीतिक रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी है. संभवत: विजय बैंसला भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

दरअसल, गुर्जर आरक्षण संगठन समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक हिंडौन सिटी में हुई, जिसमें करौली, सवाई माधोपुर, दौसा, भरतपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़ सहित विभिन्न जिलों के संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में 12 सितंबर को करौली जिले के गुडला गांव में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रणेता रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के जन्म जयंती समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में सैनिक प्रकोष्ठ ने हिंडौन सिटी में कर्नल बैंसला की प्रतिमा लगाने की घोषणा की गई, जिसके लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया.

पढ़ें : देवनारायण बोर्ड में हो रहा बड़ा घोटाला, खुद जोगेंद्र सिंह अवाना को राजस्थान के रास्तों का पता नहीं : विजय बैंसला

विजय बैंसला ने बताया कि आगामी 12 सितंबर को गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रणेता रहे कर्नल बैंसला के जन्म जयंती समारोह को ऐतिहासिक रूप में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी. धर्म सभा का आयोजन होगा, जिसमें पूरे भारतवर्ष से गुर्जर समाज और सर्व समाज के लोग शामिल होंगे. विजय बैसला ने समाज के लोगों से कहा कि कर्नल बैंसला की जन्म जयंती समारोह में सभी लोगों को आना है. जो लोग दूर दराज के हैं और आ नहीं सकते वे सभी लोग अपने-अपने घरों में सायंकाल के समय पांच-पांच दीपक जलाएं. उन्होंने कहा कि अब से राजस्थान में दो दीपावली मनाई जाएगी, यानी एक 12 सितंबर को और दूसरी दीपावली के दिन.

Gurjar Community Meeting
गुर्जर समाज की बैठक

आसींद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मंशा : गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति संयोजक विजय बैंसला आगामी विधानसभा चुनावों में गुर्जर समाज की देवभूमि आसींद विधानसभा क्षेत्र से चुनावी ताल ठोक सकते हैं और संभवत: भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. बता दे कि आसींद विधानसभा क्षेत्र के गुर्जर समाज के लोगों ने हिंडौन सिटी में आयोजित समाज की बैठक में विजय बैंसला के चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

गहलोत सरकार पर साधा निशाना : गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक विजय बैंसला ने फ्री की रेवड़ियों को लेकर इशारों-इशारों में गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बैठक में अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई, जैसे राजनीतिक भागीदारी कैसे ली जाए, समाज को विधानसभा चुनाव में टिकट कैसे मिले, चाहे किसी भी पार्टी से मिले, समाज के संगठन को कैसे मजबूत किया जाए, कर्नल साहब के जो प्रमुख चार बिंदु हैं उन पर कैसे काम किया जाए, समाज की हिस्सेदारी राजनीतिक क्षेत्र में कैसे बढ़ाई जाए, कैसे समाज के व्यक्तियों को राजनीति में आगे बढ़ाया जाए, खासकर के जो नवयुवा है और राजनीति में आना चाहते हैं, उनके लिए राजनीति में दरवाजे कैसे खोले जाएं आदि कई बिंदुओ पर सकारात्मक वार्ता हुई जिसके परिणाम भी जल्द देखने को मिलेंगे. विजय बैसला ने समाज के लोगों से कहा कि आप सब एकजुट रहें. फ्री का चंदन घिसवाना बंद करें. जो चीज फ्री होती है, उसका कोई मोल नहीं होता. फ्री का खाना पत्तल में सड़ जाता है, कोई खाता नहीं है और मोल लिया हुआ खाना सबके पेट में जाता है. अपना कार्य सशक्तिकरण के साथ करें.

पढ़ें : Bainsla on ERCP: ईआरसीपी योजना में 10 साल लगेंगे, पानी की जरूरत है आज-विजय बैंसला

वैश्य समाज ने भरी हुंकार : इधर विधानसभा चुनाव मे समाज को उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व और वैश्य समाज के लोगो को कांग्रेस-भाजपा की ओर से टिकट देने की मांग भी जोरदार तरिके से उठने लगी है. वैश्य समाज की ओर से समाज के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य और 17 सितंबर को राजधानी जयपुर में वैश्य समाज के होने वाले सम्मेलन और महासभा में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने के लिए रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया और समाज के लोगों को जागरूक करने के साथ एकजुटता का संदेश दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.