ETV Bharat / state

करौली में PTET 2020 परीक्षा का आयोजन, 1490 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित - करौली में पीटीईटी परीक्षा

कोरोना काल के बीच हो रही पीटीईटी परीक्षा 2020 का आयोजन बुधवार को करौली में भी हुआ. दो पारियों में हुई इस परीक्षा में कोविड-19 नियमों का पालन किया गया. सभी केंद्रों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई थी.

PTET Exam news, PTET Exam in karauli
करौली में PTET 2020 परीक्षा का आयोजन
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:26 PM IST

करौली. जिले में बुधवार को कोविड-19 की पालना करते हुए पीटीईटी परीक्षा 2020 का आयोजन किया गया. दो पारियों में आयोजित हुई परीक्षा में 1490 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा की गोपनीयता के लिए फ्लाइंग टीमों ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था की जांच की.

पीटीईटी परीक्षा के जिला समन्वयक नत्थू सिंह ने बताया कि चार वर्षीय BA/B.Ed, BSc/ B.Ed की पूर्व प्रवेश परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई. प्रात कालीन पारी में करौली में 5 परीक्षा केंद्र व हिंडौन सिटी के 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन करवाया गया. परीक्षा में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 5522 में से 4790 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. वहीं 792 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

पढ़ें- दौसा में आयोजित हो रही बीएड और बीएससी बीएड परीक्षा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

इसी प्रकार सायं कालीन पारी में द्विवर्षीय B.Ed परीक्षा में जिले में पंजिकृत कुल 8069 परीक्षार्थियों में से 7371 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 698 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए तीन फ्लाइंग टीमों ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था की जांच की. इसके अलावा परीक्षा के लिए जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर के द्वारा भी दो फ्लाइंग टीमों का गठन कर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया.

उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 की पूर्ण पालना की गई. सभी केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई. सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी तैनात रहे. साथ ही परीक्षार्थियों को बिना मास्क पहने परीक्षा हॉल में नहीं जाने दिया गया. वहीं दूसरी ओर परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के अभिभावकों की भीड़ लगी रही. इस दौरान परीक्षा केंद्रों के बाहर कई अभिभावक बिना मास्क पहने नजर आए.

करौली. जिले में बुधवार को कोविड-19 की पालना करते हुए पीटीईटी परीक्षा 2020 का आयोजन किया गया. दो पारियों में आयोजित हुई परीक्षा में 1490 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा की गोपनीयता के लिए फ्लाइंग टीमों ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था की जांच की.

पीटीईटी परीक्षा के जिला समन्वयक नत्थू सिंह ने बताया कि चार वर्षीय BA/B.Ed, BSc/ B.Ed की पूर्व प्रवेश परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई. प्रात कालीन पारी में करौली में 5 परीक्षा केंद्र व हिंडौन सिटी के 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन करवाया गया. परीक्षा में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 5522 में से 4790 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. वहीं 792 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

पढ़ें- दौसा में आयोजित हो रही बीएड और बीएससी बीएड परीक्षा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

इसी प्रकार सायं कालीन पारी में द्विवर्षीय B.Ed परीक्षा में जिले में पंजिकृत कुल 8069 परीक्षार्थियों में से 7371 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 698 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए तीन फ्लाइंग टीमों ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था की जांच की. इसके अलावा परीक्षा के लिए जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर के द्वारा भी दो फ्लाइंग टीमों का गठन कर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया.

उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 की पूर्ण पालना की गई. सभी केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई. सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी तैनात रहे. साथ ही परीक्षार्थियों को बिना मास्क पहने परीक्षा हॉल में नहीं जाने दिया गया. वहीं दूसरी ओर परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के अभिभावकों की भीड़ लगी रही. इस दौरान परीक्षा केंद्रों के बाहर कई अभिभावक बिना मास्क पहने नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.